NATIONAL NEWS

पर्स, मोबाईल, लूट और नकबजनी व मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी चोरी की मोटर साईकिल सहित बीकानेर पुलिस की गिरफ्त में , पढ़े खबर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पर्स, मोबाईल, लूट और नकबजनी व मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी चोरी की मोटर साईकिल सहित पुलिस की गिरफ्त में

बीकानेर। पुलिस थाना जेएनवीसी ने कार्यवाही
करते हुए पर्स व मोबाईल लूट का पर्दाफाश कर एक को गिरफ्तार किया है।नकबजनी व मोटरसाईकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साईकिल बरामद की है। इसके अलावा फाइनेंस कर्मचारी के साथ लूट के अंतिम आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री योगेश यादव आईपीएस के द्वारा व श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर श्री अमित कुमार आईपीएस के निर्देशानुसार श्रीमान वृताधिकारी वृत सदर श्रीमति शालिनि बजाज आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी महावीर प्रसाद पु. नि. द्वारा थाना हाजा पर अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर थाना क्षेत्र में घटित वारदातों को ट्रेस करने व नई वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए तलाश की कार्यवाही शुरू की गई।
गठित टीमों द्वारा ईलाका थाना व अन्य जगहों पर वर्दी व सादा वस्त्रों में लगातार निगरानी रखी गई व सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये व मुखबीर लगाकर कर आसूचना एकत्रित कर संभावित आरोपियों द्वारा उपयोग मे लिये जाने वाले नम्बर प्राप्त कर साईबर सैल के दीपक यादव हैड कानि की सहायता से कॉल डिटेल व अपराधियों की लोकेशन का विश्लेषण किया जाकर थाना जेएनवीसी टीम द्वारा संभावित मुल्जिमानों के ठिकानों पर दबिश देकर तीन अलग-अलग मुकदमो मे वांछित लूट, नकबजनी, छींना झपटी व मोटरसाईकिल चोरी के आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे चोरी की मोटरसाईकिल व अन्य सामान बरामद किया गया न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त कर अन्य प्रकरणों को भी ट्रेस आउट किया जावेगा।इनमे श्रीमति पूजा कंवर नर्सिंग अधिकारी राजनगर बीकानेर जो इन्दा कॉलोनी डिस्पेन्सरी में कार्यरत है डिस्पेन्सरी से अपने घर जा रही थी घर के आगे पहुंची तब पीछा कर रहे मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात मुल्जिम बैग व मोबाईल व अन्य दस्तावेज छीनकर भाग गये जिस पर प्रकरण संख्या 385 / 2022 दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश कर मुल्जिम शुभम अरोड़ा पुत्र राकेश को गिरफतार किया गया । गत 26.09.2022 को श्री मनीष वर्मा के जयपुर रोड स्थित दुकान के अन्दर खड़ी की हुई मोटरसाईकिल चोरी हो गई जिस पर प्रकरण संख्या 380 / 2022 दर्ज कर आरोपी की तलाश कर मुल्जिम बृजलाल पुत्र सोहनलाल को गिरफ्तार किया जाकर चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई । गत 05.05.2022 को फाईनेंस कम्पनी कर्मचारी अमीर खान के साथ नापासर रोड़ पर लूट व मारपीट की गई जिस पर प्रकरण संख्या 150 / 2022 दर्ज कर आरोपियो की तलाश की गई व अपराध मे शामिल अंतिम आरोपी दीपेन्द्रसिंह काली पहाड़ी को गिरफ्तार किया गया।
मामले मे गठित टीम में श्री ओमप्रकाश सउनि पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, श्री भानीराम सउनि पुलिस थाना जेएनवीसी बीकनेर । 3. श्री विजयसिंह हैड कानि 274 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर श्री रोहिताश भारी हैड कानि 22 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल बीकानेर, श्री राकेश कानि 577 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, श्री प्रभूराम कानि 745 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर,श्री राकेश कानि 818 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर,श्री कपिल कानि 1185 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर और श्री धर्मेन्द्र कानि 862 पुलिस थाना जेएनवीसी शामिल थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!