DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

भारत से सिर्फ 300 कि.मी दूर ISI के किले में छिपा है दाऊद इब्राहिम, गली में परिंदा भी नहीं मार सकता पर, फोर्ब्स ने बताया दुनिया का सबसे अमीर गैंगस्टर!

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तानी ठिकाने को लेकर कई बार खुलासा हो चुका है। कुछ महीनों पहले दाऊद के भांजे अलीशाह पारकर ने ईडी को बताया था कि उसका मामा पाकिस्तान के कराची शहर में रहता है। दाऊद का घर कराची के हाई सिक्योरिटी इलाके में है।
इस्लामाबाद : मुंबई पर 26 नवंबर 2008 को भयानक आतंकवादी हमला हुआ था। लश्कर के 10 आतंकी 4 दिनों तक मुंबई को दहलाते रहे। 160 की मौत और 300 से अधिक घायल, 14 साल बाद भी मुंबई के इतिहास में 26/11 सबसे मनहूस दिन है। एक और तारीख है जिसे मुंबई आज तक नहीं भूली। 12 मार्च 1993 जब सपनों के शहर में सैंकड़ों परिवारों के सपनों चकनाचूर हो गए। 12 मार्च 1993 को मुंबई में एक के बाद एक 12 बम धमाके हुए जिसमें 257 लोग मारे गए और 1400 से अधिक घायल हुए। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने इन हमलों की साजिश रची थी जिसका नाम 26/11 आतंकी हमलों में भी आया था। कभी मुंबई के डोंगरी इलाके की सड़कों पर घूमने वाला दाऊद आज पाकिस्तान में छिपा बैठा है।कई साल से प्रकाशित हो रहीं विभिन्न रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि दाऊद इब्राहिम पड़ोसी देश पाकिस्तान में मौजूद है। हालांकि दाऊद के ठिकाने की पुष्टि तब हुई जब जून 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उसके भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया। कासकर ने कबूल किया कि दाऊद, छोटा शकील और अनीस पाकिस्तान के कराची शहर में रहते हैं। उसने बताया कि दाऊद और उसकी पत्नी मेहजबीन के 5 बच्चे हैं।
*कहां छिपा है दाऊद इब्राहिम?*
दाऊद इब्राहिम के अल-कायदा के सरगना और कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन और अयमान अल-जवाहिरी से करीबी संबंध थे। दाऊद इब्राहिम को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आईएस और अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। यूएन ने स्वीकार किया है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में रहता है। दाऊद इब्राहिम कराची के पॉश क्लिफ्टन इलाके में रहता है।
*गली में परिंदा भी नहीं मार सकता पर*
TIN  रिपोर्ट के अनुसार, वह पाकिस्तान में एक *6000 स्क्वायर यार्ड के आलीशान बंगले D-13, ब्लॉक-4, क्लिफ्टन, कराची में रहता है।* खबरों की मानें तो यह बंगला जिस गली में है, कराची का नो-ट्रेसपास ज़ोन है। यहां पाकिस्तानी रेंजरों का भारी पहरा रहता है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई खुद पाकिस्तान को संरक्षण देती है। दाऊद का अवैध कारोबार कई देशों में फैला है जिसके दम पर उसने अरबों डॉलर की संपत्ति इकट्ठा की है।
*अंडरवर्ल्ड डॉन कितना अमीर?*
अकेले ब्रिटेन में ही उनके पास 45 करोड़ डॉलर की संपत्ति है। फोर्ब्स मैग्जीन दाऊद को सबसे अमीर गैंगस्टरों की लिस्ट में शामिल कर चुकी है। साल 2015 में फोर्ब्स ने दाऊद इब्राहिम की कुल संपत्ति 6.7 अरब डॉलर बताई थी। इससे पहले सिर्फ कोलंबिया के कुख्यात ड्रग स्मगलर और गैंगस्टर पाब्लो एस्कोबार को फोर्ब्स ने अपनी लिस्ट में शामिल किया था। 1989 में फोर्ब्स ने पाब्लो की कुल संपत्ति 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!