NATIONAL NEWS

1500Km दूर से राजस्थान आना था 2 करोड़ का गांजा:रबड़ की आड़ में छुपा रखा था एक हजार किलो नशे का सामान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

1500Km दूर से राजस्थान आना था 2 करोड़ का गांजा:रबड़ की आड़ में छुपा रखा था एक हजार किलो नशे का सामान

राजस्थान पुलिस की सीआईडी(क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) क्राइम ब्रांच की टीम ने मध्यप्रदेश के गुना से 2 करोड़ का गांजा जब्त किया है। जो करीब 1500 किलोमीटर दूर जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से राजस्थान नंबर के एक ट्रक में तस्करी कर झालावाड़ लाया जा रहा था। गुना पुलिस की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कुल एक हजार किलो गांजा जब्त किया गया है। साथ ही ट्रक में सवार तस्कर को भी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है।

एडीजी क्राइम डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया- टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झालावाड़ के तस्कर महेंद्र सिंह ने राजस्थान में सप्लाई के लिए अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप मंगवाई है। सूचना पर डीआईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। शनिवार को टीम सरकारी गाड़ी से एमपी की तरफ रवाना हुई।

पुलिस की जीप पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की

सूचना के अनुसार रविवार दिन में सीआईडी टीम ने गुना से कुछ दूर पहले राजस्थान नंबर के संदिग्ध ट्रक को रुकवाना की कोशिश की। ड्राइवर ने पुलिस जीप पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद ट्रक को भगाने लगा।

राजस्थान नंबर के ट्रक में झालावाड़ लाया जा रहा था गांजा।

राजस्थान नंबर के ट्रक में झालावाड़ लाया जा रहा था गांजा।

गुना पुलिस से मदद मांगी

टीम के सदस्य इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत ने गुना थाना पुलिस को सूचना दी। जिस पर गुना बाइपास पर दूरदर्शन केंद्र के सामने ​​​​​​नाकेबंदी कर ट्रक को रुकवाया। पीछा करती सीआईडी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पूरी कार्रवाई में करीब 20 मिनट का वक्त लगा।

राजस्थान नंबर के ट्रक में रबर मैटेरियल भरा हुआ था। इसके नीचे पैकेट छुपाए हुए थे। तलाशी में 10-10 किलो के कुल 100 पैकेट मिले। इनमें 1000 किलो गांजा भरा हुआ था। ट्रक ड्राइवर तस्कर बद्रीलाल यादव पुत्र गंगाराम (41) को गिरफ्तार किया गया। जो मध्य प्रदेश के गांव रतन खेड़ी का रहने वाला है।

ट्रक के ड्राइवर बद्रीलाल यादव को गिरफ्तार किया गया।

ट्रक के ड्राइवर बद्रीलाल यादव को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया- जलपाईगुड़ी के पास माता बंगा क्षेत्र से गांजा झालावाड़ के दाता का खेड़ा ले जा रहा था। गांजा झालावाड़ में महेंद्र सिंह पुत्र तूफान सिंह और आगर मध्य प्रदेश निवासी कमल सिंह, चेन सिंह ठाकुर के लिए लाया था।

मामले में आगे की कार्रवाई गुना पुलिस द्वारा की जा रही है। तस्करी का आरोपी और जब्त गांजा गुना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। राजस्थान से इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित इस टीम में हैड कॉन्स्टेबल शंकर दयाल शर्मा व मदन शर्मा तथा कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह एवं सोहन देव शामिल थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!