बीकानेर। 39वी यूथ स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप बालक एवं बालिका 2024 का आयोजन उदयपुर में होना है।उपरोक्त प्रतियोगिता मैं बीकानेर जिले की दोनों वर्गों की टीमें भाग लेगी ।यह प्रतियोगिता दिनांक 18.10.2024 से 20-10-2024 तक होनी है ।इस प्रतियोगिता में जिले की टीमों के चयन हेतु जिला बास्केटबॉल संघ, बीकानेर द्वारा जिला स्तरीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका 2024 का आयोजन स्थानीय डा़ करणी सिह स्टेडियम बास्केटबॉल कोर्ट पर दिनांक 9/ 10/ 2024 से 11 /10 /2024 तक होना है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमें बालिका वर्ग मे श्री मती सम्पत राठौड़ ,श्री नरेन्द कस्वां, नरेन्द गहलोत को अपनी प्रविष्टियां दिनांक 9 /10 /2024 तक दे सकते हैं ।बालक वर्ग में भाग लेने की इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टियां दिनांक 9 /10 /24 तक श्री आनंद सिंह राजवी श्री भेरु रतन पुरोहित व श्री फूसाराम भादू को दे सकते हैं ।इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1/1/ 2008 या इसके बाद की होनी चाहिए। जन्म प्रमाण पत्र जन्म के 5 वर्षों के अंदर बना होना चाहिए। उपरोक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बीकानेर जिले की टीमों का चयन किया जाएगा। जो की उदयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
Add Comment