हरियाणा से आई थी बस में चोरी करने वाली गैंग:चोरी करने वाले गिरोह को रिमांड पर लिया, खुल सकते हैं कई मामले
भरे बाजार से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था।
बसों में यात्रियों के लगेज से सोने-चांदी के जेवर चोरी करने वाले गिरोह को खाजूवाला पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग के चार सदस्यों को रावला पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिनमें दो युवकों को अब रावला पुलिस ने खाजूवाला पुलिस को सौंप दिया है।
हरियाणा के हांसी की गैंग का खाजूवाला पुलिस ने ही पर्दाफाश किया था, लेकिन वो भागकर रावला पहुंच गए। जहां पुलिस ने फायरिंग कर कार को पंक्चर किया और दो युवकों को गिरफ्तार किया। इसी कारण मामला रावला में दर्ज हुआ। अब प्रोडक्शन वारंट पर इनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि गंगाशहर थाना क्षेत्र के जिस यात्री के सोने चांदी के जेवर चोरी हुए, वो भी इसी गैंग का कारनामा था।
कुछ दिन पहले खाजूवाला में बस से राहगीर का 11 तोला सोना चोरी हुआ था, इसी वारदात में इन चोरों को गिरफ्तार किया है, दोनों बदमाश हांसी हिसार हरियाणा के निवासी है। इनमें एक 40 वर्षीय मुकेश सांसी है व दूसरा 20 वर्षीय संदीप सांसी है। रावला सीआई आलोक सिंह चारण ने भिवानी के बड़सी निवासी सनी पुत्र जयसिंह उम्र 23 वर्ष व हांसी के गणेश कॉलोनी निवासी कृष्ण उर्फ मोनू पुत्र गुरदेव सिंह उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया। इन्हीं दो को प्रॉडक्शन वारंट पर ला रहे हैं।
खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि कुछ दिन पहले खाजूवाला में एक बस में से 11 तोला सोना चोरी की घटना सामने आई, जिसके बाद पुलिस पूरी तरह से इन पर नजर बनाई हुई थी। यह गैंग कल फिर से खाजूवाला में वारदात को अंजाम देने पहुंचे, तभी साइबर सेल की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। जिसमें दो को मौके से गिरफ्तार कर लिया व दो अन्य भागने में सफल हुए, जिन्हें नाकाबंदी के दौरान रावला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एक और मामला दर्ज
गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद कुछ और मामले सामने आए हैं। इसमें बीकानेर के पूगल फांटे से छत्तरगढ़ जा रही महिला चंदा के बैग से भी नगद रुपए और जेवरात निकल गए थे। वो रोडवेज की बस से छत्तरगढ़ के लिए गई थी। ये घटना बारह फरवरी की बताई जा रही है। उसके बैग से पांच हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवर निकल गए थे।

Add Comment