NATIONAL NEWS

अजमेर-उदयपुर हाईवे पर कंटेनर-मिनी ट्रक की टक्कर, 3 की मौत:क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को सड़क से हटवाया, 5 घायल उदयपुर रेफर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अजमेर-उदयपुर हाईवे पर कंटेनर-मिनी ट्रक की टक्कर, 3 की मौत:क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को सड़क से हटवाया, 5 घायल उदयपुर रेफर

राजसमंद में हाईवे पर हुए हादसे में कंटेनर और मिनी ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। - Dainik Bhaskar

राजसमंद में हाईवे पर हुए हादसे में कंटेनर और मिनी ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

अजमेर-उदयपुर हाईवे पर कंटेनर ने मिनी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। मिनी ट्रक में पीछे बैठे 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है। हादसा राजसमंद में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे हुआ।

एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

कैटरिंग के सामान से भरा मिनी ट्रक भीलवाड़ा से नाथद्वारा की ओर जा रहा था। राजसमंद के कांकरोली थाना इलाके में भीलवाड़ा बाइपास (आरके हॉस्पिटल पुलिया के पास) पर सुबह 4 बजे के करीब एक मिनी ट्रक को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हुए। सभी को उदयपुर रेफर किया गया। इसमें एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

टक्‍कर के बाद कंटेनर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया।

टक्‍कर के बाद कंटेनर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया।

कांकरोली थाना इंचार्ज दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया- सभी मृतक और घायल कैटरिंग का काम करते थे। मरने वाले सभी युवक प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के रहने वाले थे। बादरिया (48) पुत्र होमला मीणा निवासी धरियावाद जिला प्रतापगढ, मनोज (21) पुत्र बादरिया मीणा निवासी धरियावाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि भेरु लाल (32) पुत्र नाना लाल मीणा ने उदयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इस मिनी ट्रक को कंटेनर ने पीछे से टक्‍कर मारी। इसमें पीछे बैठे तीन लोगों की मौत हो गई।

इस मिनी ट्रक को कंटेनर ने पीछे से टक्‍कर मारी। इसमें पीछे बैठे तीन लोगों की मौत हो गई।

हादसे में घायल सुनील (22) पुत्र लक्ष्मण मीणा, प्रेम चंद (17) पुत्र देवा मीणा, भीमराज (17) पुत्र अंदाजी मीणा सभी निवासी धरियावाद, आनन्द राठौड़ (26) पुत्र देवेंद्र कुमार राठौड़ निवासी सावाद, जिला हरदोई (यूपी) व सूरज (26) पुत्र मनोहर मराठा निवासी छोटी सादडी, प्रतापगढ का उदयपुर के हॉस्‍पिटल में इलाज चल रहा है।

थाना इंचार्ज दाधीच ने बताया- पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे डिटेन कर लिया गया है। दोनों ट्रकों को क्रेन की मदद से सड़क किनारे किया गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कंटेनर और मिनी ट्रक आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!