NATIONAL NEWS

8वीं कूडो बीकानेर जिला स्तरीय चैम्पियनशिप का जबरदस्त मुकाबलों के साथ समापन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर।कूडो ऐसोसियेशन ऑफ बीकानेर के द्वारा आयोजित 8वीं कूडो (मिक्स्ड् मार्शल आर्ट) जिला स्तरीय चैम्पियनशिप का रोमांचक मुकाबलों के साथ श्री बीकानेर महिला मण्डल सीनियर सैकण्डरी स्कूल बीकानेर में समापन हुआ।
चैम्पियनशिप के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ (डीआईजी बीएसएफ), विशेष अतिथि श्री अरूण प्रकाश शर्मा (अति. जिला कलक्टर शहर), शिहान राजकुमार मैनारिया (अध्यक्ष, कूडो राजस्थान) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ (वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैब) ने की ।
कैब के टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने बताया कि इस तीन दिवसीय चैम्पियनशिप में एक दिन के विशेष प्रशिक्षण के साथ दो दिन 100 से अधिक मुकाबले पांच से 50 वर्ष की आयु वर्ग के महिला व पुरूषों के विभिन्न भार वर्गों में हुए।
चैम्पियनशिप में विभिन्न मुकाबलों में 70 से अधिक खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल हासिल किये जिसमें पुरूष वर्ग में – योहान तेलंग, शौर्य सेठिया, अधिराज बेनिवाल, अर्हम जैन, जसमीत सिंह, सुमेर सिंह, हार्दिक मारू, माधव जैन, अनुज अग्रवाल, लव्यराज सिंह तंवर, आरव सचदेवा, तनिष्क सैन, हर्ष धूपिया, लक्ष्यराज सिंह तंवर, ऋिषीराज सिंह मल्लिक, आशीष मारू, समर अली खान एवम् महिला वर्ग में – लारण्या रवि, गौहर तंवर, वर्णिका भोजक, हर्षिता सुथार, गरिमा सुथार, जीया तंवर, सौम्य गहलोत, पलक भाटिया, अंकिता, मनाहिल कल्लर, नीलम अधिकारी, मानवी भाटी, निहारिका जांदू, खुशाली शर्मा, प्रियंका सिंह, सिमरन पाल कौर, संदीप कौर आदि। चैम्पियनशिप में बेस्ट प्लेयर मेल अनमोल बिश्नोई एवम् बेस्ट प्लेयर फिमेल प्रेरणा सिंह भाटी रहे। सेन्सई सोनिका सेन ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी जनवरी मंे उदयपुर में होने वाली 8वीं कूडो राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने कूडोकाजों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीन में एक सकारात्मक प्रभाव होता है। उन्होंने बीएसएफ के बारे में एवम् खेल उपलब्धियों के बारे में बताया जिससे सभी खिलाड़ियों में उत्साह का संचार हुआ।
विशेष अतिथि के रूप में श्री अरूण प्रकाश शर्मा ने बताया कि मार्शल आर्ट जैसी कला के खिलाड़ी अपनी जिन्दगी को हर तरह से सन्तुलित कर किसी भी परिस्थिति से मुकाबला कर सकते हैं।
शिहान राजकुमार मैनारिया ने कूडो इंडिया की दस वर्ष की उपलब्धि के साथ कूडो इंडिया के अध्यक्ष मेहूल वोरा तथा चैयरमेन शिहान अक्षय कुमार का ’’विजन’’ बताया।
श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धी पर शुभकामनाऐं दी। अतिथियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक एवम् उपहार देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह राठौड़, रेन्शी प्रीतम सैन, सेन्सई सोनिका सेन, श्रीभगवान मारू ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । कार्यक्रम में मंच संचालन श्री ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!