बीकानेर: पुलिस ने देशनोक मेले में श्रद्धालुओं के गहने चुराने वाली महिला को गिरफ्तार किया, अवैध शराब के साथ कार जब्त
बीकानेर, 12 अक्टूबर। बीकानेर के पुलिस थाना देशनोक और पूगल ने दो अलग-अलग बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम देते हुए कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान की है। पुलिस ने जहां एक ओर देशनोक के प्रसिद्ध मेले में गहने चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी ओर पूगल क्षेत्र में अवैध शराब के साथ एक कार को जब्त किया गया है। इन दोनों ही कार्यवाहियों में लाखों की संपत्ति और शराब जब्त की गई है।
देशनोक में मेला स्थल पर गहने चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार
बीकानेर के पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश आईपीएस और जिला पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशानुसार देशनोक मेले में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में, पुलिस थाना देशनोक की टीम ने महिला चोर किरण देवी को गिरफ्तार किया, जिसने मेले के दौरान श्रद्धालुओं के गहने चोरी किए थे। गिरफ्तार महिला किरण देवी (32 वर्ष) हनुमानगढ़ की निवासी है और उसने भीड़-भाड़ का फायदा उठाते हुए श्रद्धालुओं के गले से चेन, माला, मूर्तियां और अन्य जेवरात चोरी किए।
थानाधिकारी श्रीमती सुमन शेखावत की अगुवाई में पुलिस टीम ने सक्रियता से कार्यवाही करते हुए किरण देवी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से लगभग 1.25 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवर बरामद किए। फिलहाल पुलिस महिला आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी गहनता से पूछताछ कर रही है।
पुलिस टीम के सदस्य:
- श्रीमती सुमन शेखावत, थानाधिकारी, देशनोक
- श्री हनुमन्त सिंह, सहायक उपनिरीक्षक
- श्री राजेन्द्र कानि., बीकानेर
- श्रीमती सुमन मकानि, पुलिस थाना देशनोक
पूगल पुलिस ने अवैध शराब के साथ कार की जब्ती
इसी क्रम में पूगल पुलिस ने भी एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के साथ एक स्वीफ्ट कार को जब्त किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर और पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार, अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए खाजूवाला क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी। इस नाकाबंदी के दौरान एक स्वीफ्ट कार (RJ07CD6908) के चालक ने नाकाबंदी को तोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने लगभग 7 किलोमीटर पीछा कर उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से कुल 10 पेटी (480 पव्वे) अवैध देशी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में विनोद गिरी (25 वर्ष) और धर्मेन्द्र गिरी (28 वर्ष) शामिल हैं, जो शास्त्रीनगर, बज्जू के निवासी हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस टीम के सदस्य:
- श्री धर्मेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक, पूगल
- श्री बाबुलाल, सहायक उपनिरीक्षक
- श्री बजरंग लाल, कानि.
- श्री जगदीश, कानि.
- श्री गंगाराम, कानि.
- श्री जितेन्द्र, कानि.
- श्री मोहम्मद असरफ, कानि.
- श्री मूलचन्द, कानि.
इन दोनों ही कार्यवाहियों ने बीकानेर पुलिस की सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा को साबित किया है।
Add Comment