DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

बीएसएफ महानिरीक्षक श्री एम एल गर्ग ने खाजूवाला में अंतर्राष्ट्रीय सीमा का लिया जायजा, जवानों को सतर्क रहने का निर्देश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीएसएफ महानिरीक्षक श्री एम एल गर्ग ने खाजूवाला में अंतर्राष्ट्रीय सीमा का लिया जायजा, जवानों को सतर्क रहने का निर्देश

खाजूवाला, 7 अगस्त 2024:

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व और बदलते अंतर्राष्ट्रीय हालात के मद्देनजर, राजस्थान फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक श्री एम एल गर्ग ने खाजूवाला में 114 बटालियन की पोस्ट पर पहुंचकर सीमा की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान, कमांडेंट श्री महेन्द्र सिंह ने उनकी अगवानी की। दौरे में उनके साथ सेक्टर बीकानेर के कार्यवाहक डीआईजी श्री सुब्रत राय, उप समादेष्टा श्री महेश चंद जाट और सहायक कमांडेंट / वर्क्स श्री प्रशांत टंडन भी शामिल थे।

महानिरीक्षक ने कार्यक्रम के दौरान बटालियन क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया और एक सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में श्री गर्ग ने जवानों को संबोधित करते हुए वर्तमान सुरक्षा हालात में अधिक सतर्कता बरतने, पाकिस्तान द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों से सावधान रहने और साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आवश्यक सतर्कता रखने की सलाह दी।

महानिरीक्षक ने महिला कार्मिकों को भी प्रोत्साहित किया और उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की। इस दौरे ने सीमा सुरक्षा के प्रति बीएसएफ की प्रतिबद्धता को एक बार फिर मजबूत किया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!