ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

सिंगापुर से उड़ीसा लैंड हुआ ,बीकानेर जिले की छतरगढ़ पुलिस ने उड़ीसा में ठगी को दबोचा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

छतरगढ़ पुलिस ने 9.60 लाख की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को उड़ीसा से पकड़ा

बीकानेर, 15 मार्च 2025: राजस्थान के छतरगढ़ थाना पुलिस ने 9 लाख 60 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को उड़ीसा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर छतरगढ़ इलाके के 9 लोगों से ठगी की थी। बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर द्वारा जारी किए गए लुक आउट नोटिस के आधार पर यह बड़ी सफलता मिली।

सिंगापुर से उड़ीसा लौटते ही गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से पुलिस की नजरों से बच रहा था और विदेश में रहकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी सिंगापुर से उड़ीसा लौट रहा था, तभी भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान छतरगढ़ थाना के एएसआई रामस्वरूप बिश्नोई और कांस्टेबल रामपाल बिश्नोई की अहम भूमिका रही।

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

आरोपी ने छतरगढ़ इलाके के 9 लोगों को दुबई और अन्य देशों में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे करीब 9.60 लाख रुपए की ठगी की। जब पीड़ितों को काफी समय बाद भी नौकरी नहीं मिली और उनके पैसे भी वापस नहीं किए गए, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल लावा ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था और बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिससे उसकी गिरफ्तारी मुश्किल हो रही थी।

लुक आउट नोटिस से पकड़ा गया आरोपी

बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था, जिससे सभी हवाई अड्डों पर उसकी निगरानी रखी जा रही थी। जैसे ही वह भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचा, इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसकी जानकारी बीकानेर पुलिस को दी, जिसके बाद टीम ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी

छतरगढ़ थाना पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस रैकेट में और लोग शामिल हैं

बीकानेर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि विदेश में नौकरी के नाम पर कोई भी आर्थिक लेन-देन करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें

निष्कर्ष

छतरगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़ी ठगी के मामले का खुलासा हुआ है और ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी से उन पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद है, जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई ठगों को सौंप दी थी। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य पीड़ितों की पहचान करने का प्रयास कर रही है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!