दलित महिला पर जानलेवा हमला, अब तक नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
बिकानेर: जिले के कोटगेट थाना क्षेत्र में दलित समाज की 55 वर्षीय महिला पर हुए जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। यह घटना 7 मार्च 2025 को दर्ज एफआईआर संख्या 037 के अनुसार घटित हुई, जिसमें पीड़िता रुक्मणी देवी पर लोहे की रॉड से बेरहमी से हमला किया गया। पीड़िता की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हमला?
घटना के अनुसार, 55 वर्षीय रुक्मणी देवी अपने खेत से लौटकर गांव जयमलसर से नाल की ओर जा रही थीं। तभी, पड़ोसी खेत के मालिक मागूसिंह राजपूत अपने ट्रैक्टर और टैंकर के साथ गांव की ओर से आया और उसने रास्ता रोक दिया। इसके बाद मागूसिंह ने जातिगत अपशब्द कहते हुए रुक्मणी देवी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सिर और पैरों पर गहरी चोट लगने के कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
ग्रामीणों ने पहुँचाया अस्पताल, लेकिन पुलिस निष्क्रिय
गंभीर रूप से घायल महिला को ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, महिला की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। इस बर्बर हमले के बावजूद, अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप
पीड़ित परिवार और स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इससे दलित समाज में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
न्याय की माँग और प्रशासन से कार्रवाई की अपील
पीड़िता के परिवारवालों और दलित संगठनों ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की माँग की है। सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार से मांग की है कि पीड़िता को न्याय मिले और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
अब यह देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कब तक कार्रवाई करता है और पीड़िता को न्याय मिल पाता है या नहीं।
Add Comment