बीकानेर में डेंगू के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय, शहरी अस्पतालों में एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों पर किया जा रहा कार्य
बीकानेर। जिले में डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है तथा अधिकांश मामले बीकानेर शहरी क्षेत्र से संबंधित पाए गए हैं। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन तथा अस्पताल प्रशासन मिलकर कार्य कर रहे हैं। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी तथा जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के डेंगू प्रभावित क्षेत्र तथा शहरी अस्पताल में स्थितियों का आकलन कर रहे हैं। इसकी मॉनिटरिंग जॉइंट डायरेक्टर डॉ देवेंद्र चौधरी द्वारा भी की जा रही है। सभी कार्मिकों को स्पष्ट किया गया है कि उनके क्षेत्र में रोग का प्रसार होता है तो वे व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे और सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इसके तहत एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों की बारीकियां भी समझाई जा रही हैं।इसके तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता , जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने यूपीएचसी रामपुरा बस्ती, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा यूपीएचसी सर्वोदय बस्ती व मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता यूपीएचसी तिलक नगर तथा यूपीएचसी नंबर 7, आरसीएचओ डॉ मुकेश जनागल यूपीएचसी नंबर 1, डॉ मनोज गुप्ता यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर ने संबंधित क्षेत्रों का दौरा किया।
डॉ सुरेंद्र कुमार वर्मा, अतिरिक्त प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन ने बताया कि विभिन्न वार्डों न को केवल डेंगू के मरीजों के लिए चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही ब्लड बैंक इत्यादि में माकूल व्यवस्थाएं की गई है। विभाग द्वारा विद्यार्थियों को लार्वा प्रदर्शन तथा गंबूशिया मछली प्रदर्शन कर एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। डॉ पी के सैनी अधीक्षक पीबीएम अस्पताल बीकानेर ने भी बताया कि डेंगू मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
बाइट डॉ सुरेंद्र कुमार वर्मा अतिरिक्त प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन
बाइट डॉ पी के सैनी अधीक्षक पीबीएम अस्पताल बीकानेर
Add Comment