EDUCATION BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

ज्ञानशाला दिवस समारोह बीकानेर में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ज्ञानशाला दिवस समारोह बीकानेर में

बीकानेर: 25 अगस्त, रविवार को बीकानेर के रामपुरिया मोहल्ले में स्थित तुलसी साधना केंद्र में ज्ञानशाला का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी के सानिध्य में समारोह का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने रैली के माध्यम से ज्ञानशाला भवन में प्रवेश किया और भवन के वातावरण को गुंजायमान कर दिया। बच्चों की खुशी और उत्साह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था।

समारोह का प्रारंभ साध्वी श्री जी के नमस्कार महामंत्र से हुआ, जिसमें ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। इसके बाद, ज्ञानार्थियों ने शिशु संस्कार बोध भाग 1 से लेकर भाग 5 तक अपने सिलेबस की कंठस्थ प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कथानक ने पांच इंद्रियों के महत्व को रोचक तरीके से दर्शाया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में ज्ञानशाला के उद्भव का विवरण प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने देवलोक का दृश्य प्रस्तुत किया, जिसमें गुरुदेव तुलसी आचार्य महाप्रज्ञ जी और मंत्री मुनि स्वर्ग लोक में देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए कि भविष्य की पीढ़ी के संस्कार सुरक्षित हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान लाडनूं शहर में ज्ञानशाला अभियान की शुरुआत भी की गई। इस अवसर पर विशेष अतिथि आंचलिक सह संयोजक श्रीमान रतनलाल जी छल्लानी ने एक प्रेरक कहानी के माध्यम से बच्चों को मोटिवेट किया और ज्ञानशाला के क्षेत्रीय संचालन की सराहना की। सभा के अध्यक्ष श्रीमान सुरपत जी बोथरा ने अपने विचार व्यक्त किए और आयोजन की सफलता की कामना की।

कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्ञानशाला संयोजिका शांता जी भूरा और मुख्य प्रशिक्षिका नीतू जी रामपुरिया ने किया। इस वार्षिक उत्सव ने बच्चों और शिक्षकों के बीच उत्साह और ऊर्जा का संचार किया, और ज्ञानशाला के महत्व को स्पष्ट किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!