BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

जयपुर में होगा आईफा अवॉर्ड शाहरुख खान करेंगे होस्ट ,सरकार के साथ एमओयू हुआ:3 दिन चलेंगे फंक्शन; मुंबई के अलावा शो होस्ट करने वाला पहला शहर होगा जयपुर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में होगा आईफा अवॉर्ड, सरकार के साथ एमओयू हुआ:3 दिन चलेंगे फंक्शन; मुंबई के अलावा शो होस्ट करने वाला पहला शहर होगा जयपुर

जयपुर

बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड फंक्शन जयपुर में होने जा रहा है। अगले साल आईफा(IIFA) शो तीन दिन तक गुलाबी नगरी में होगा और इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह पहला मौका होगा, जब भारत में मुंबई के अलावा किसी अन्य शहर में यह आयोजन हो रहा हो, इसलिए मुंबई के अलावा शो होस्ट करने वाला भारत का पहला शहर जयपुर होगा।

सूत्रों के मुताबिक इस शो के लिए आईफा अवॉर्ड आयोजकों के साथ सरकार एमओयू भी साइन भी कर चुकी है। इस बार राजस्थान सरकार की पहल पर इस आयोजन को बड़े स्तर पर करने की तैयारी की जा रही है।

7 से 9 मार्च तक होने इस अवॉर्ड शो का आयोजन सीतापुरा स्थित जयपुर ऐग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में होगा। गौरतलब है कि इस साल यह आयोजन अबू धाबी में हो रहा है, जिसे शाहरुख खान होस्ट करने वाले हैं। इसके बाद 25वें अवॉर्ड शो को राजस्थान में करवाया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि यह इंडिया में होने वाला सबसे बड़ा अवॉर्ड फंक्शन होगा।

आईफा की टीम पिछले कुछ दिनों से जयपुर में है, सबसे पहले सरकार से इस आयोजन को लेकर एमओयू किया गया है।

आईफा की टीम पिछले कुछ दिनों से जयपुर में है, सबसे पहले सरकार से इस आयोजन को लेकर एमओयू किया गया है।

जयपुर की सभी बड़ी होटल्स को बुक करने की तैयारी
अवॉर्ड शो के लिए जयपुर की सभी बड़ी होटल्स को अभी से बुक किया जा रहा है। आईफा की टीम पिछले कुछ दिनों से जयपुर में है। बताया जा रहा है कि एसटीजे ग्लोबल एंटरटेनमेंट कंपनी इस शो के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट का सहयोग लेगी। वित्त विभाग की ओर से इस आयोजन के लिए करीब 60 करोड़ रुपए की मंजूरी ली जाएगी।

24 साल पहले नई सदी की शुरुआत में वर्ष 2000 में लंदन के शहर में आईफा की शुरुआत हुई थी। आईफा अवॉर्ड शो अब तक 17 खूबसूरत शहरों की यात्रा कर चुका है। कुछ साल से यह यस द्वीप और अबू धाबी में हो रहा है।

सीतापुरा स्थित जयपुर ऐग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर का है। जहां आईफा अवार्ड शो का आयोजन होगा।

सीतापुरा स्थित जयपुर ऐग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर का है। जहां आईफा अवार्ड शो का आयोजन होगा।

राजस्थान को इंटरनेशनल लेवल पर मिलेगा फायदा
आईफा का आयोजन जयपुर में होने से टूरिज्म और इंडस्ट्री की दृष्टि से फायदा होने वाला है। जहां नामचीन सेलिब्रिटीज के आने से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूरिस्ट्स की डिमांड बढ़ेगी। वहीं इंटरनेशनल इवेंट्स के लिए जयपुर के दरवाजे खुल जाएंगे। इससे पहले बड़े स्तर पर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ही यहां हो रहा है। दुनियाभर से लोग इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए होटल से लेकर फ्लाइट, डोमेस्टिक एक्टिविटी की डिमांड बढ़ने वाली है।

चार साल पहले इंदौर में होने वाला था शो, सरकार गिरने के कारण नहीं हुआ
2020 में आईफा अवॉर्ड शो मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाला था, लेकिन अवॉर्ड शो की तारीखों के आसपास ही तत्कालीन प्रदेश सरकार गिर गई थी। शो की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी, लेकिन सरकार पलटने के कारण के कारण यह शो इंदौर में नहीं हो पाया था।

अब तक 13 देशों में हुए हैं आईफा अवॉर्ड शो
आईफा अब तक लंदन(यूनाइटेड किंगडम), साउथ अफ्रीका, मलेशिया, सिंगापुर, नीदरलैंड, दुबई, बैंकॉक(थाईलैंड), चीन, श्रीलंका, कनाडा, फ्लोरिडा(अमेरिका), स्पेन, न्यूयॉर्क(अमेरिका) में इसका आयोजन हो चुका है। 2019 में पहली बार मुंबई में आयोजित हुआ। इसके बाद 2022 से यह दुबई के यश आईलैंड पर हो रहा है। इस साल 28 सितंबर को इसका 24वां एडिशन दुबई के यश आईलैंड में हो रहा है, जिसे शाहरुख खान होस्ट करने वाले हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!