हर घर तिरंगा अभियान के तहत निर्विकल्प फाउंडेशन ने शिशु कमल बाल मंदिर स्कूल में बांटे तिरंगे
बीकानेर: स्वतंत्रता संग्राम की भावना को जीवित रखते हुए और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, निर्विकल्प फाउंडेशन ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बीकानेर के शिशु कमल बाल मंदिर स्कूल में तिरंगे वितरित किए। यह आयोजन संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी के आह्वान पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से अवगत कराना और उन्हें इस अभियान में शामिल करना था।
निर्विकल्प फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने इस अवसर पर कहा, “हमने बच्चों को तिरंगा वितरण के साथ ही इसके सम्मान और महत्व के बारे में भी समझाया। हमें गर्व है कि हम इस पहल के हिस्से बन रहे हैं और बच्चों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह न केवल उनके राष्ट्रीय गर्व को बढ़ाएगा, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा।”
स्कूल के प्रिंसिपल लक्ष्मी देवी छंगाणी ने निर्विकल्प फाउंडेशन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा, “हमारा स्कूल इस अभियान का हिस्सा बनकर गर्वित महसूस कर रहा है। हमें विश्वास है कि बच्चों को तिरंगे के महत्व के बारे में सिखाने से वे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे और इसे अपने घरों पर फहराकर इस आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।”
इस आयोजन में, स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक तिरंगे प्राप्त किए और तिरंगा फहराने की शपथ ली। कार्यक्रम का समापन उत्सव के माहौल में हुआ, जिसमें बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर तिरंगा लहराया और देशभक्ति के गानों का आनंद लिया।
हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और स्वतंत्रता संग्राम की यादों को ताजगी प्रदान करना है, और इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में देशभक्ति की भावना को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। निर्विकल्प फाउंडेशन के इस पहल ने न केवल बच्चों को तिरंगा वितरण किया बल्कि उन्हें देशभक्ति के महत्व को समझने और अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।
Add Comment