महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200 वीं जयन्ती पर विद्वत् संवाद कार्यक्रम का आयोजन
बीकानेर।महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आर्ष न्यास के तत्वावधान में संवाद परिचर्चा आयोजित की गई।जिसमें महर्षि दयानंद के व्यक्तित्व एवं कार्यों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने अपने जीवन में समाज, राष्ट्र, धर्म, अध्यात्म आदि अनेक क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए सम्पूर्ण मानव जाति को एक नयी दिशा प्रदान की उनके ऐसे दिव्य स्वरूप पर अपने विचार रखने के लिए भारत के विभिन्न प्रान्तों से 30 से अधिक विद्वान् साधकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम आयोजक सुभाष स्वामी ने बताया कि वर्तमान युग में महर्षि दयानन्द जी के विचार युवा पीढी के लिए प्रेरणादायक है। हमें आधुनिक शिक्षा और प्राचीन संस्कारों के सकारात्मक योगदान को अपनी भावी पीढ़ी में रोपित करना है।
मुनि सत्यजीत ने बताया कि महर्षि दयानंद का चरित्र व्यवहार एवं व्यक्तित्व स्वयं में अनुपम है तथा आज के युग में उन्हें जीवन में उतारने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी रितु शर्मा ने कहा कि आज की पीढ़ी को वेदों की ओर लौटाने के लिए स्वामी दयानंद सरस्वती के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को अपनाना होगा।
Add Comment