EDUCATION

जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी REET:ओएमआर शीट में मिलेंगे पांच ऑप्शन, जवाब नहीं देने पर होगी नेगेटिव मार्किंग

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगी REET:ओएमआर शीट में मिलेंगे पांच ऑप्शन, जवाब नहीं देने पर होगी नेगेटिव मार्किंग

जयपुर

राजस्थान में जनवरी-2025 के दूसरे सप्ताह में राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स (रीट) होगी। इस बार भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट का आयोजन करेगा। ऐसे में जो अभ्यर्थी रीट पास कर पाएंगे। उन्हें ही शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा।

शिक्षा संकुल में गुरुवार को शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया- रीट को पास करने वाले अभ्यर्थी ग्रेड थर्ड टीचर्स भर्ती लेवल – 1 और लेवल – 2 में अप्लाई कर सकेंगे। इस बार परीक्षा के पैटर्न में राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की तर्ज पर बदलाव किए गए हैं।

चार की जगह पांच ऑप्शन दिए जाएंगे कुणाल ने बताया- इस बार अभ्यर्थियों को चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा। ऐसा न करने पर निगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 सवालों तक आंसर शीट में कोई ऑप्शन नहीं भरा तो नेगेटिव मार्किंग होगी। अगर 10 से ज्यादा सवालों में पांचवां ऑप्शन नहीं भरा तो अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा- हम ओएमआर शीट पर अभ्यर्थी के रोल नंबर के साथ उसकी फोटो लगाने पर भी विचार कर रहे हैं। इस पर जल्द ही अंतिम फैसला किया जाएगा।

QuoteImage

रीट को पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा। जिलेवार पात्रता परीक्षा होगी, जिससे नकल और धांधली से रोका जा सके। इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।QuoteImage

शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल जयपुर में शिक्षा संकुल में रीट को लेकर जानकारी देते हुए।

शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल जयपुर में शिक्षा संकुल में रीट को लेकर जानकारी देते हुए।

रीट के बाद होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- राजस्थान की भजनलाल सरकार अपने वादों के अनुरूप काम कर रही है। हमारी सरकार युवाओं को रोजगार का वादा कर सत्ता में आई थी। हर साल एक लाख पदों पर भर्ती करने का हमने फैसला किया है। रीट के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन कर प्रदेश में खाली चल रहे शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा।

क्या है रीट रीट का पूरा नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है। जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए आयोजित की जाती है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट 3 साल के लिए मान्य होता है। ऐसे में 3 साल तक आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में रीट पास कर चुका उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!