NATIONAL NEWS

डिकोडिंग ओफ यूनियन बजट 2024 पर सेमिनार का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर । दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि आज शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में डिकॉर्डिंग ऑफ यूनियन बजट 2024 पर सेमिनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित करके की गई इस सेमिनार के मुख्य वक्ता जयपुर से पधारे सीए सतीश कुमार गुप्ता थे विशेष अतिथि के रूप में भूतपूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार पारीक और सत्र के अध्यक्षता भूतपूर्व अध्यक्ष श्री राकेश जाखड़ ने की मुख्य वक्ता ने हाल ही में हुए बजट परिवर्तनों के बारे में सीए सदस्यों को बहुत ही बारीकी से समझाया और कहा हमें किन-किन बातों का ध्यान भी रखना चाहिए इसी क्रम में आज मई 2024 में नए सीए बने विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया आज के कार्यक्रम में ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया सचिव सीए अभय शर्मा ब्रांच कोषाध्यक्ष अध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ब्रांच सीकासा अध्यक्ष राहुल पचिसीया ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा सीए राजेंद्र लुनिया सीए सुधीर भाटिया सीए राजेश अग्रवाल सीए शिव खत्री सीए कृष्ण दत्त सेवग सीए नंदकिशोर गोयल सीए मनमोहन मोदी सीए प्रकाश दफ्तरी सीए रूपेंद्र सिंह चौहान सीए विशाखा शर्मा सीए प्राची रस्तोगी सीए अंकिता सोनी सीए मोहम्मद असलम सीए अभिषेक जैन व अन्य सीए सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को पताका शोल साफा व प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!