DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS US

अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी, 4 की मौत:9 से ज्यादा घायल; पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी, 4 की मौत:9 से ज्यादा घायल; पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

वाशिंगटन

घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद हैं। - Dainik Bhaskar

घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद हैं।

अमेरिका में जॉर्जिया के अपालाची हाई स्कूल में गोलीबारी हुई। हमले में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 9 से लोग घायल हुए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना भारतीय समयानुसार बुधवार को रात 8 बजे हुई।

पुलिस ने कत्ल के सिलसिले में 14 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है जो कि वहीं का छात्र है। घटना स्कूल विंडर शहर में हुई, जो राजधानी अटलांटा से दूरी 70 किमी है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो हमलावर ने सरेंडर कर दिया और जमीन पर लेट गया। CNN के मुताबिक इस घटना में मारे गए लोगों में 2 शिक्षक और 2 छात्र हैं।

घटना से जुड़े फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं…

गोलीबारी के बाद स्कूली छात्रों को पास के फुटबॉल स्टेडियम में पहुंचाया गया है।

गोलीबारी के बाद स्कूली छात्रों को पास के फुटबॉल स्टेडियम में पहुंचाया गया है।

FBI ने बताया कि मौके पर एजेंसी के एजेंट मौजूद है और इलाके की छानबीन कर रहे हैं।

FBI ने बताया कि मौके पर एजेंसी के एजेंट मौजूद है और इलाके की छानबीन कर रहे हैं।

हमलावर ने पिछले साल मास शूटिंग की धमकी दी थी
BBC के मुताबिक हमलावर की पहचान कोल्ट ग्रे के रूप में की गई है। अब उस पर एक वयस्क की तरह केस चलेगा। हमलावर की गतिविधियों पर पुलिस को पहले भी शक हुआ था। पिछले साल मई में FBI ने कोल्ट के परिजन से पूछताछ की थी।

तब उसने सोशल मीडिया पर मास शूटिंग की धमकी दी थी। हालांकि तब उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था। तब कोल्ट के पिता ने दलील दी थी कि उनके पास शिकारी बंदूक है जिसकी वे हमेशा निगरानी करते रहते हैं।

न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक 2024 में अब तक 30 मास शूटिंग की घटनाएं हुई हैं। इनमें 131 लोग मारे गए हैं। मास शूटिंग का मतलब ऐसी घटना से है 24 घंटे के भीतर जिसमें चार या उससे ज्यादा लोग मारे जाते हैं। इसमें हत्यारे को शामिल नहीं किया जाता।

2023 में मास शूटिंग की 42 घटनाएं हुईं जिनमें 217 लोगों की मौत हुई थी। इस लिहाज से पिछला साल अमेरिकी इतिहास का सबसे बुरा साल था।

बुधवार को विंडर में अपालाची हाई स्कूल के बाहर बैरी काउंटी के शेरिफ जूड स्मिथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

बुधवार को विंडर में अपालाची हाई स्कूल के बाहर बैरी काउंटी के शेरिफ जूड स्मिथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

जिले के सभी स्कूलों को बंद किया गया
प्रशासन ने बैरी काउंटी जिले के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। सावधानी के तौर पर जिले के सभी हाई स्कूलों में पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

अपालाची हाई स्कूल से छात्रों को निकाला जा रहा है। बैरी काउंटी के शेरिफ जूड स्मिथ ने बताया कि अभिभावकों से छात्रों के ले जाने के लिए कहा गया है। स्थानीय अधिकारी स्कूली छात्रों को उनके माता-पिता से मिला रहे हैं।

जॉर्जिया के गर्वनर बोले- लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें
जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने राज्य की एजेंसियों को तुरंत राहत मुहैया कराने के लिए कहा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं जॉर्जिया के सभी निवासियों से अनुरोध करता हूं कि मेरे परिवार के साथ जुड़कर स्कूल में मौजूद लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें।

हम यथास्थिति से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहें हैं।

अमेरिका में हिंसा और गोलीबारी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

बाइडेन बोले- ट्रम्प फायरिंग केस में अपनी थ्योरी न बनाएं:FBI को जांच करने दें; पूर्व राष्ट्रपति को कान पर लगी थी गोली, शूटर मारा गया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर फायरिंग हुई है। उनके दाएं कान पर गोली लगी है, लेकिन वे सुरक्षित हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी भी दी जा चुकी है।घटना भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे की है। तब अमेरिका में शनिवार के शाम करीब 6.30 बज रहे थे।

ट्रम्प अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य के बटलर शहर में चुनावी रैली कर रहे थे। ट्रम्प मंच पर आए उन्होंने बोलना शुरू किया- ‘टेक अ लुक एट वॉट हैपंड’…और फायरिंग की आवाज आनी शुरू हुई। चीख-पुकार मचती है, ट्रम्प चौंकते हुए दायां हाथ कान पर रखते हैं और झुक जाते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!