LIVE बजट भाषण के दौरान गिरा शेयर बाजार:सेंसेक्स में 900 अंक और निफ्टी में 300 अंक की गिरावट; ONGC निफ्टी का टॉप लूजर
मुंबई
बजट भाषण के दौरान आज यानी 23 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 900 अंक की गिरावट के साथ 9,590 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 300 अंक की गिरावट है, ये 24,230 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बजट में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ावा देने के ऐलान के बाद रिन्यूएबल एनर्जी और सोलर कंपनियों के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर में अभी 6.99%, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 2.96%, सुजलॉन एनर्जी में 4.74% और ओरिएंट ग्रीन पावर में 4.11% की तेजी देखने को मिल रही है।
ONGC का शेयर 2.81% की गिरावट के साथ निफ्टी का टॉप लूजर है। रेलवे, डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयरों में फोकस रहेगा क्योंकि बजट में इससे जुड़ी बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।
एशियाई बाजार में मिक्स्ड कारोबार
- एशियाई बाजार आज मिक्स्ड कारोबार कर रहे हैं। जापान के निक्केई में 0.20% की तेजी, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.12% की गिरावट है। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51% नीचे है।
- फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 22 जुलाई को ₹3,444.06 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹1,652.34 करोड़ के शेयर बेचे।
- 22 जुलाई को अमेरिकी बाजार डाओ जोंस 0.32% चढ़कर 40,415 पर बंद हुआ। NASDAQ 1.58% चढ़कर 18,007 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 में 1.08% की तेजी रही।
लाइव अपडेट्स
अभी
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और केवल 4 में तेजी
29 मिनट पहले
रिन्यूएबल एनर्जी और सोलर कंपनियों के शेयर में तेजी
बजट में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ावा देने के ऐलान के बाद रिन्यूएबल एनर्जी और सोलर कंपनियों के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर में अभी 6.99%, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 2.96%, सुजलॉन एनर्जी में 4.74% और ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी में 4.11% की तेजी देखने को मिल रही है।
39 मिनट पहले
बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी
बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिल रही है। ITC के शेयर में सबसे ज्यादा 2.20% की तेजी है। जबकि, बजाज फाइनेंस में 1.19% की गिरावट देखने को मिल रही है।
46 मिनट पहले
FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.39% की तेजी
बजट भाषण के दौरान FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.39% की तेजी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही निफ्टी रियल्टी में 0.45%, निफ्टी ऑटो में 0.63% और IT सेक्टर में 0.10% की तेजी है। जबकि, बैंकिंग, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट देखने को मिल रही है।
55 मिनट पहले
बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार
बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 20 अंक की गिरावट के साथ 80,470 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में करीब 10 अंक की गिरावट है, ये 24,490 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
11:15 AM23 जुलाई 2024
बजट भाषण शुरू होने के बाद चढ़ा शेयर बाजार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 190 अंक की तेजी के साथ 80,690 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 30 अंक की तेजी है, ये 24,530 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
10:45 AM23 जुलाई 2024
आज शेयर बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी
बजट पेश किए जाने से पहले आज शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त खत्म होने के बाद लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। धर्मेश शाह की अगुआई में ICICI सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि आज बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी क्योंकि बजट घोषणाएं इंट्राडे ट्रेड में बाजारों की दिशा तय करेंगी।
10:33 AM23 जुलाई 2024
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी देखने को मिल रही है। पावर ग्रिड में सबसे ज्यादा 1.34% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो में सबसे ज्यादा 0.81% की तेजी है।
10:27 AM23 जुलाई 2024
रियल्टी और FMCG छोड़कर NSE के सभी सेक्टर में गिरावट
रियल्टी और FMCG छोड़कर NSE के सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 1.02% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, रियल्टी में 0.46% और FMCG में 0.11% की तेजी है।
10:08 AM23 जुलाई 2024
बजट से पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे चढ़ा
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत होकर 83.62 पर पहुंच गया। बजट पेश होने से पहले यह तेजी देखने को मिल रही है।
09:57 AM23 जुलाई 2024
बाजार को बढ़ाने में ITC का सबसे ज्यादा 42.45 प्वाइंट का कॉन्ट्रिब्यूशन
ITC, लार्सन एंड टुब्रो, NTPC और इंफोसिस शेयर बाजार को ऊपर खींच रहे हैं। बाजार को बढ़ाने में ITC का सबसे ज्यादा 42.45 प्वाइंट का कॉन्ट्रिब्यूशन है। वहीं, HDFC, रिलायंस, HCL टेक और पावर ग्रिड बाजार को नीचे खींच रहे हैं। बाजार को नीचे गिराने में HDFC बैंक का सबसे ज्यादा 56.98 प्वाइंट का कॉन्ट्रिब्यूशन है।
09:49 AM23 जुलाई 2024
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी देखने को मिल रही है। NTPC के शेयर में सबसे ज्यादा 1.45% की तेजी है। वहीं, टाटा स्टील में 0.81% की गिरावट है।
09:40 AM23 जुलाई 2024
कल बाजार ने फ्लैट कारोबार किया था
इससे पहले कल यानी 22 जुलाई को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स 102 अंक की गिरावट के साथ 80,502 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 21 अंक की गिरावट रही, ये 24,509 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखने को मिली थी।
09:39 AM23 जुलाई 2024
सनस्टार लिमिटेड के IPO के लिए बिडिंग का आज आखिरी दिन
सनस्टार लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है। दूसरे दिन यह इश्यू टोटल 13.56 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में IPO 12.29 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 1.29 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 32.91 गुना सब्सक्राइब हुआ।
कंपनी के शेयर 26 जुलाई को शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹90-₹95 है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 150 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹95 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,250 इन्वेस्ट करने होंगे।
09:35 AM23 जुलाई 2024
ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
NSE का निफ्टी ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.50% चढ़कर कारोबार कर रहा है। आयशर मोटर्स, एमआरएफ, M&M, मारुति और अशोक लीलैंड जैसे शेयरों में तेजी है।
Add Comment