प्रशिक्षित श्वान अब रहेंगे सीमा पर मुस्तैद: बीकानेर बीएसएफ क्षेत्र में स्थित ट्रेनिंग सेंटर में प्रथम बार श्वानों ने प्राप्त की एसॉल्ट डॉग की ट्रेनिंग
बीकानेर। बीकानेर बीएसएफ क्षेत्र में सब्सिडरी k9 ट्रेनिंग सेंटर में 20 श्वान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पूरे भारत में इस प्रकार के पांच ट्रेनिंग सेंटर पंजाब, राजस्थान, गुवाहाटी, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में स्थित है। जहां इन श्वानों को ट्रेनिंग मुहैया करवाई जाती है। प्रारंभ में देशभर का एकमात्र ट्रेनिंग सेंटर ग्वालियर टेकनपुर में था जिसके बाद देश भर में अब पांच ऐसे ट्रेनिंग सेंटर खोल दिए गए जिसमें बीकानेर भी एक है। वर्तमान में बीकानेर में 20 जर्मन शेफर्ड डॉग्स ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। यह पहला बैच है जो एसॉल्ट डॉग की ट्रेनिंग ले रहा है। श्वानों को यहां 6 महीने यानी की 24 हफ्तों का गहन प्रशिक्षण प्रशिक्षण कर्ताओं द्वारा प्रदान किया जा रहा है। यूं तो डॉग्स की 24 प्रकार की ट्रेनिंग होती है जिनमें नारकोटिक्स एक्सप्लोसिव , आईपी अटैक ,आईपी सर्च एंड रेस्क्यू अनेक है लेकिन इनमें से 6 प्रकार की ट्रेनिंग इनको प्रदान कराई जाएगी। बीएसएफ डीआईजी अजय लूथरा ने बताया कि 2 साल में इस प्रकार की ट्रेनिंग के चार फेस चलेंगे यह पहला फेस है। उन्होंने बताया कि पहले फेस में 20 डॉग्स को प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है। इन डॉग्स को आवश्यकता अनुसार राजस्थान तथा गुजरात फ्रंटियर में भेजा जाएगा। इसके साथी यहां पर डॉग्स के लिए एक ब्रीडिंग सेंटर भी कार्य कर रहा है जहां बीएसएफ हेतु अच्छी नस्ल के और प्रशिक्षित श्वान तैयार किया जा रहे हैं।
Add Comment