बीकानेर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण, बीएसएफ आईजी ने किया नेतृत्त्व
बीकानेर, 07 अगस्त 2024:
राजस्थान फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक श्री एम एल गर्ग ने बीकानेर में तीन दिवसीय दौरे के दौरान “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम की अगुवाई की। यह पहल बीएसएफ कैंपस में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य राजस्थान को हरा-भरा बनाए रखना और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान देना था।
श्री गर्ग के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर के कार्यवाहक डीआईजी श्री सुब्रतो रॉय, वरिष्ठ अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण और जवानों ने भाग लिया। विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर इस अभियान की शुरुआत की गई।
श्री एम एल गर्ग ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “प्रकृति और वातावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह अभियान केवल एक शुरुआत है। हम इसे सार्वजनिक पार्कों, विद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर जारी रखेंगे।”
इस वृक्षारोपण अभियान ने बीकानेर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और समुदाय को सक्रिय रूप से शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
Add Comment