DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

कैटरीना कैफ के साथ रिलेशन बनाओगे? पाकिस्तानी सिविल सेवा परीक्षा के मॉक टेस्ट में पूछा गया सवाल, मिला हैरान करने वाला जवाब

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कैटरीना कैफ के साथ रिलेशन बनाओगे? पाकिस्तानी सिविल सेवा परीक्षा के मॉक टेस्ट में पूछा गया सवाल, मिला हैरान करने वाला जवाब

भारत की ही तरह पाकिस्तान में सिविल सेवा की परीक्षा होती है। सिविल सेवा परीक्षा में भी एक इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू से पहले एक अभ्यर्थी ने मॉक इंटरव्यू दिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस इंटरव्यू में कैटरीना कैफ को लेकर सवाल किया गया।

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान में सिविल सेवा परीक्षा का मॉक इंटरव्यू आया है
  • सोशल मीडिया पर इसका वीडियो चर्चा का विषय बना है
  • इस वीडियो में इंटरव्यू लेने वाला शख्स कैटरीना कैफ से जुड़ा सवाल करता है

इस्लामाबाद: सिविल सेवा किसी भी देश की सबसे कठिन परीक्षा होती है। भारत में लाखों लोग हर साल इस परीक्षा में भाग लेते हैं। कुछ चुनिंदा लोग ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। पाकिस्तान में भी कुछ ऐसा ही होता है। अब पाकिस्तान में सिविल सेवा की तैयारी करने वाले एक उम्मीदवार का वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है। यह वीडियो उसके मॉक इंटरव्यू से जुड़ा है। इसमें इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति उससे कैटरीना कैफ को लेकर सवाल करता है, जो अब तेजी से लोगों के बीच शेयर किया जा रहा है। मॉक इंटरव्यू वास्तविक इंटरव्यू से पहले कोचिंग संस्थानों की ओर से कराया जाता है।

इसमें उम्मीदवार से कई तरह से सवाल किए जाते हैं। कई बार यह सवाल चुनौतीपूर्ण होते हैं, तो वहीं कई बार उम्मीदवार को यह परेशान कर देते हैं। पाकिस्तान का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह गलत कारणों से चर्चा में आया है। वीडियो में इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति अभ्यर्थी से उसकी पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में पूछता है। अभ्यर्थी कहता है कि उसे दुर-ए-फिशां सलीम पसंद हैं। वहीं आगे उससे सवाल किया जाता है कि उसे अपनी पसंदीदा हीरोइन का कौन सा अंग पसंद है। इस पर अभ्यर्थी जवाब देता है कि उसे उसकी आंखें पसंद ह

कैटरीना कैफ को लेकर क्या पूछा सवाल

इंटव्यू लेने वाला व्यक्ति इस जवाब से असंतुष्ट दिखता है और सवाल करता है कि उसके गर्दन के नीचे का कौन सा अंग सबसे ज्यादा पसंद है। इस पर हिचकते हुए वह जवाब देता है कि उसकी आंखें बहुत पसंद हैं। हालांकि इंटरव्यू लेने वाले के सवाल यहीं खत्म नहीं हुए। बाद में वह पूछता है कि उसकी पसंदीदा भारतीय अभिनेत्री कौन हैं। इस पर वह कैटरीना कैफ का नाम लेता है। इसके आगे इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति उसे एक स्थिति देता है। स्थिति के मुताबिक इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति ने कहा, ‘भारत पाकिस्तान पर परमाणु हमले की प्लानिंग कर रहा है और कैटरीना के पास इसे रोकने की जानकारी है और आपका काम उस जानकारी को पाना है। लेकिन जानकारी पाने का एकमात्र तरीका कैटरीना कैफ के साथ रिश्ते में जाना है। क्या आप करेंगे?’

इंटरव्यू में ऐसे फंसा लिया

अभ्यर्थी जवाब देते हुए कहता है, ‘सर, जाहिर है कि देश की सुरक्षा के लिए मुझे ऐसी चीजें करनी होंगी।’ इस पर इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति हैरान हो गया और पूछा कि क्या आप कैटरीना कैफ के साथ रिश्ता रखेंगे? इसके आगे वह कहता है कि अगर यही स्थिति अफगानिस्तान में हो और एक पुरुष आपसे रिश्ता रखने को कहे तो क्या आप करेंगे? इस पर अभ्यर्थी कहता है कि किस तरह का रिश्ता, जिसके बाद इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति उसे डांटता है। वीडियो के अंत में इंटरव्यू लेने वाला शख्स फीडबैक देते हुए कहता है कि आपने देशभक्ति दिखाने के लिए ऐसा कह दिया। लेकिन ऐसा नहीं कहना है। नहीं तो आप फंस जाएंगे। कई लोग पाकिस्तान में इस इंटरव्यू से नाराज दिखे। इंस्टाग्राम यूजर डॉ.हसन बिलाल ने लिखा कि ऐसे इंटरव्यू अपलोड न करें क्योंकि हमारी पीढ़ी बौद्धिक रूप से कमजोर है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह इंटरव्यू एक मजाक है।’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!