बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु उदयपुर में शादी करेंगी:IT कंपनी के डायरेक्टर के साथ 22 दिसंबर को लेंगी फेरे, 3 दिन चलेंगे फंक्शन
उदयपुर
झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर बड़े सेलिब्रिटी की शादी का गवाह बनने वाली है। देश के लिए दो बार ओलिंपिक मेडल जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु अपनी शादी उदयपुर में करने वाली हैं।
पीवी सिंधु 22 दिसंबर को पोसीडेक्स टेक्नोलॉजीस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वेंकट दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। फंक्शन 20 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। 3 दिन शादी की रस्में होंगी। 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा।
एक महीने पहले परिवार ने शादी की फाइनल सिंधु के पिता पीवी रमन ने कुछ दिन पहले कहा था, ‘दोनों परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। सिंधु का जनवरी से कार्यक्रम काफी काफी व्यस्त रहने वाला है, जिसको देखते हुए शादी के लिए यही समय सही लगा। एक महीने पहले ही शादी फाइनल हुई है।’
पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता पोसीडेक्स टेक्नोलॉजीस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
कौन है सिंधू के होने वाले पति वेंकट ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है। उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से अपना बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया। इसके बाद इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बंगलौर से डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर्स डिग्री पूरी की।
अंबानी से लेकर बॉलीवुड स्टार ने भी उदयपुर को चुना साल की शुरुआत में 5 जनवरी से 11 जनवरी के बीच बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से उदयपुर में शादी की थी। यह इस साल की सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी वेडिंग रही।
उदयपुर के ताज अरावली होटल में 7 दिन तक इसके वेडिंग फंक्शन चले। इसके बाद 29 से 31 जनवरी के बीच बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी भी यहीं हुई। इसमें देओल फैमिली के अलावा बड़ी संख्या में एनआरआई जुटे।
उदयपुर में इस साल की सबसे चर्चित शादी आमिर खान की बेटी आयरा खान की रहीं। आमिर ने अपनी बेटी के लिए उदयपुर के ताज अरावली होटल को चुना था।
हाल में बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश के बेटे की शादी हुई बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे की शादी उदयपुर के हवाला स्थित फाइव स्टार होटल में हुई थी। 3 दिन तक चली शादी की रस्मों में परिवार के लोग, रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। शादी के कार्यक्रमों को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। नितिन मुकेश के बड़े बेटे और एक्टर नील नितिन मुकेश की शादी भी उदयपुर में ही हुई थी।
बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे की शादी उदयपुर के हवाला स्थित फाइव स्टार होटल में हुई थी। शादी के फंक्शन का एक ग्रुप फोटो।
एक साल पहले आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी उदयपुर के होटल द लीला पैलेस में हुई थी। ये होटल चारों तरफ से पिछोला झील और अरावली की पहाड़ियों से घिरा है।
इससे पहले 2023 में 14 फरवरी को क्रिकेट हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा से शहर के एक होटल में फेरे लिए थे।
इनके अलावा बीते सालों में उदयपुर में रिलायंस ग्रुप के बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी, पावर स्टार पवन कल्याण की भतीजी और के. नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला की शादी भी यहीं हुई थी।
Add Comment