जयपुर में दिलजीत का शो आज,फर्जी टिकट से रहें सावधान:पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दो वेबसाइट के पास सही बताए, पूर्व राजपरिवार से मिले सिंगर
जयपुर
सिटी पैलेस में डिप्टी सीएम दीया कुमारी के साथ दिलजीत दोसांझ।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज शाम 6 बजे से जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में कॉन्सर्ट है। इसके लिए जयपुर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है।
पुलिस ने कहा है कि फर्जी टिकट खरीदने से बचें। दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में प्रवेश के लिए सही टिकट ही मान्य होंगे। जोमाटो लाइव और स्कोप एंटरटेनमेंट की ओर से बेचे गए टिकट ही वैध हैं। अन्य सभी अवैध हैं।
दरअसल, इस शो ‘दिल-लुमिनाटी’ के टिकट एक हफ्ते पहले ही बिक गए थे, लेकिन इसके बाद भी लोग सोशल मीडिया के जरिए टिकट बेच रहे हैं। जयपुर में कई लोग अपने इंस्टाग्राम पेज पर टिकट की फोटो डालकर लोगों को उपलब्ध करवाने की बातें भी कर रहे हैं।
फर्जी टिकट को रोकने के लिए जयपुर पुलिस ने यह एडवाइजरी जारी की है।
शो के 3 हजार से 20 हजार रुपए तक के टिकट आयोजकों की तरफ से बेचे गए थे। अब ब्लैक में लोग इस टिकट को 20 हजार से 80 हजार तक में बेच रहे हैं। सबसे ज्यादा डिमांड फैन बेल्ट की है, जो स्टेज के सामने की तरफ का है।
करीब सात दिन पहले शो के फर्जी टिकट सामने आने के बाद ईडी ने जयपुर समेत देशभर में 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट से बिक रहे टिकट। जयपुर पुलिस ने इनसे सावधान रहने के लिए कहा है।
दिलजीत दोसांझ शनिवार रात को रॉयल डिनर के लिए जयपुर के सिटी पैलेस पहुंचे थे, जहां पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने उनका वेलकम किया।
जयपुर के पूर्व राजपरिवार से मिले दिलजीत जयपुर के सिटी पैलेस में दिलजीत दोसांझ के लिए पूर्व राजपरिवार की ओर से शनिवार को रॉयल डिनर रखा गया। दिलजीत अपनी टीम के साथ डिनर में पहुंचे। यहां पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने दिलजीत का वेलकम किया। इस दौरान परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे।
सिटी पैलेस में दिलजीत का बग्घी में बैठाकर स्वागत किया गया। इस दौरान फूलों की बारिश भी की गई।
अजमेर की प्रोफेसर का टिकट कैंसिल हुआ अजमेर की एक प्रोफेसर ने दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट जयपुर के आर्या एंटरटेनमेंट से खरीदे थे। इसके लिए उन्होंने 85 हजार रुपए का भुगतान भी कर दिया था। उन्हें टिकट की कन्फर्मेशन मिल गई थी, लेकिन देर रात कंपनी की ओर से टिकट कैंसिल होने का ईमेल कर दिया गया। टिकट के भुगतान को लौटाने की बात कही।
जेईसीसी ग्राउंड में शनिवार को दिलजीत दोसांझ अपनी टीम के साथ साउंड चेक के लिए पहुंचे थे।
साउंड चेक के लिए ग्राउंड पर पहुंचे थे दिलजीत शनिवार को दिलजीत अपनी टीम के साथ साउंड चेक सहित कई व्यवस्थाओं को देखने के लिए सीतापुरा स्थित जेईसीसी ग्राउंड पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने स्टेज पर अपनी पोजिशन और साउंड ट्रैक के बारे मे जानकारी ली। यहां दिलजीत के लिए सभी सुविधाओं से युक्त ग्रीन रूम भी बनाया गया है। यहां वे शो से पहले जाएंगे।
जेईसीसी की टीम के अनुसार यहां पर 15 से 16 हजार दर्शकों की क्षमता है। कैंपस में 3 हजार कार पार्क हो सकती हैं। जेईसीसी के पास कुछ खाली ग्राउंड को भी आयोजकों ने रेंट पर लिया है। इससे कई हजार गाड़ियां बाहर भी पार्क होंगी। शो में दर्शकों की एंट्री के लिए 6 गेट बनाए गए हैं। शो में कई लेयर की सिक्योरिटी देखने को मिलेगी। सिक्योरिटी के लिए 250 से ज्यादा बाउंसर्स को तैनात किया जाएगा।
दिलजीत दोसांझ की तस्वीरें देखें…
जयपुर के सिटी पैलेस में शनिवार को दिलजीत दोसांझ को रॉयल ट्रीटमेंट दिया गया।
सिटी पैलेस की खूबसूरती को निहारते सिंगर दिलजीत दोसांझ।
दिलजीत दोसांझ ने शनिवार को आमेर में मावठा के बाहर कबूतरों को दाना भी खिलाया।
Add Comment