WORLD NEWS

बांग्लादेशी सांसद की हत्या अमेरिकी दोस्त ने कराई:जांच में खुलासा- 5 करोड़ की सुपारी दी; इलाज के लिए कोलकाता आए थे सांसद

TIN NETWORK
TIN NETWORK

बांग्लादेशी सांसद की हत्या अमेरिकी दोस्त ने कराई:जांच में खुलासा- 5 करोड़ की सुपारी दी; इलाज के लिए कोलकाता आए थे सांसद

कोलकाता/ढाका

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार 10 दिन पहले भारत आए थे।

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार के मर्डर के मामले में कोलकाता CID ने नया खुलासा किया है। CID ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बांग्लादेशी सांसद का मर्डर उनके अमेरिकी दोस्त ने कराया। इसके लिए 5 करोड़ रुपए की सुपारी दी गई। आरोपी का कोलकाता में ही एक फ्लैट भी है।

हत्या को पहले से रची गई साजिश के तहत अंजाम दिया गया। दरअसल, अनवारुल इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता आए थे। इसके अगले दिन ही वे लापता हो गए थे। CID ने कहा है कि उन्हें ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है, कि बांग्लादेशी सांसद की हत्या हो चुकी है। हालांकि, अब तक उनका शव बरामद नहीं हुआ है।

हालांकि, बुधवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि न्यू टाउन इलाके में एक शव के टुकड़े मिले थे। तब इस बात की आशंका जताई गई थी कि यह शव सांसद का हो सकता है। इससे पहले 22 मई को कोलकाता के न्यू टाउन इलाके के एक फ्लैट में पुलिस अनार की हत्या के मामले में छानबीन करने पहुंची थी।

यह वही फ्लैट है, जहां अनार को आखिरी बार देखा गया था। कोलकाता पुलिस ने इस मामले में 3 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था।

पश्चिम बंगाल की CID ने घटनास्थल से लाल रंग की एक कार बरामद की है, जो सांसद की हत्या के केस से जुड़ी है। फॉरेंसिक की टीम इसकी जांच कर रही है।

सांसद ने परिजन को भेजा था मैसेज- VIP के साथ हूं, संपर्क नहीं कर पाऊंगा
CID की फोरेंसिक टीम गुरुवार को उस स्थान जगह पर पहुंची, जहां बांग्लादेशी सांसद की हत्या हुई थी। टीम ने उस जगह से मिली एक कार से सैंपल इकट्ठा किए। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सांसद अनवारुल 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता आए थे। इसके अगले दिन ही वे लापता हो गए।

13 मई से अनवारुल का फोन भी बंद आ रहा था। इसके बाद 17 मई को उनका फोन बिहार के किसी इलाके में कुछ देर के लिए ऑन हुआ था। वहीं पुलिस का कहना है कि उनके फोन से परिवार के सदस्यों को संदेश भेजे गए थे कि वह नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। यहां वे कुछ VIP लोगों के साथ हैं, जिस वजह से उनसे संपर्क नहीं कर पाएंगे।

कौन थे बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार?
अनवारुल अजीम अनार प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से सांसद हैं। वे जेनैदाह-4 सीट से 2014, 2018 और 2024 में चुनाव जीते। ​​​​​अनवारुल की मौत से पहले उनके परिवार वालों ने शेख हसीना से मिलकर मदद मांगी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसद का शव कोलकाता की इस सोसाइटी के एक फ्लैट में मिला था।

दोस्त के घर की तलाशी, पुलिस ने खंगाला CCTV फुटेज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अनवारुल 12 मई को शाम लगभग सात बजे अपने एक फैमिली फ्रेंड गोपाल बिस्वास से मिलने कोलकाता में उनके घर गए थे। अगले दिन दोपहर 1.41 बजे वह डॉक्टर से मिलने की बात कहकर वहां से रवाना हो गए।

उन्होंने कहा था कि वह शाम को लौटेंगे। अनवारुल ने बिधान पार्क में कलकत्ता पब्लिक स्कूल के सामने से टैक्सी ली। शाम को उन्होंने गोपाल को वॉट्सऐप मैसेज कर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं। इसके बात उनकी लोकेशन नहीं मिली।

कोलकाता पुलिस ने अनवारुल के दोस्त के घर की तलाशी ली है। आवासीय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस उन लोगों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है जो उस फ्लैट में अक्सर आते-जाते थे। बांग्लादेशी दूतावास भी लगातार पुलिस के संपर्क में है। बांग्लादेश की सरकार ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!