DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

भारत-पाक बॉर्डर पर खेत में मिला पाकिस्तानी ड्रोन:पूरे इलाके में चलाया गया सर्च ऑपरेशन, BSF के अधिकारी बोले- बैटरी डिस्चार्ज होने से गिरा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भारत-पाक बॉर्डर पर खेत में मिला पाकिस्तानी ड्रोन:पूरे इलाके में चलाया गया सर्च ऑपरेशन, BSF के अधिकारी बोले- बैटरी डिस्चार्ज होने से गिरा

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर)

पाकिस्तान की तरफ से भारत में एक बार फिर ड्रोन से हेरोइन तस्करी की कोशिश की गई। बीएसएफ को अनूपगढ़ से लगती भारत-पाक सीमा की विजेता पोस्ट पर ड्रोन मिला। इसके साथ 3 किलो हेरोइन बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ड्रोन मिलने के बाद बीएसएफ ने पुलिस के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया है।बीएसएफ अधिकारियों ने बताया- अनूपगढ़ के गांव 30 एपीडी के पास कालूराम नायक के खेत में ड्रोन मिला है। किसान ने शनिवार सुबह 4.15 बजे खेत में ड्रोन देखकर सूचना दी थी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और खेत से पाकिस्तानी ड्रोन के साथ पीले रंग के पैकेट में बंधी 3 किलो हेरोइन की बरामद की।

टेक्निकल फॉल्ट से गिरा ड्रोन
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार- पाकिस्तान से ड्रोन को हेरोइन की खेप के साथ भारत में तस्करी के लिए भेजा गया था, लेकिन टेक्निकल फॉल्ट या बैटरी डिस्चार्ज के कारण ड्रोन सीमा के पास खेत में गिर गया। इससे तस्करी की योजना विफल हो गई।

बीएसएफ को मिला था इनपुट
बीएसएफ को पहले से ही इनपुट मिल चुका था कि पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से हेरोइन भेजने की योजना बना रहा है। सूचना मिलने के बाद बीएसएफ ने सक्रियता दिखाते हुए अनूपगढ़ जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जगह-जगह नाकाबंदी करवा दी थी, ताकि हेरोइन की खेप को तस्करों तक पहुंचने से रोका जा सकें।
एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि गांव 30 एपीडी निवासी कालूराम नायक जब अपने खेत में गया तो उसे एक ड्रोन दिखाई दिया। किसान ने बीएसएफ जवानों को इसकी सूचना दी। बीएसएफ के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे तो ड्रोन के साथ एक पीले रंग के पैकेट में हेरोइन बरामद हुई। बीएसएफ के अधिकारियों ने अनूपगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जाएगी।

हाईटेक ड्रोन इस्तेमाल करते हैं तस्कर
बीएसएफ के जवान कई बार पाकिस्तान के ड्रोन को फायरिंग कर गिरा भी चुके हैं। पाकिस्तान में बैठा तस्कर जिस ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप भारत में गिराता है, वह काफी हाईटेक होता है। उस ड्रोन की रेंज 5-6 किलोमीटर तक होती है। वह काफी ऊंचाई तक उड़ सकता है। ऐसे ड्रोन की आवाज भी काफी कम होती है।

पिछले कई सालों में बढ़े मामले
देश में पिछले दो-तीन साल से पाक बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी के मामले तेजी से बढ़े हैं। पाकिस्तान से लगती 396 किमी सीमा, जो भारत की सीमा से लगते बीकानेर, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ जिलों में तीन सालों में ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी जोरों से होने लगी है।

तस्करों का सेफ अड्डा बना अनूपगढ़
पाकिस्तान से भारत में ड्रोन के जरिए लगातार हेरोइन की खेप भेजी जाती रही है। बीएसएफ और पुलिस की ओर से सिर्फ अनूपगढ़ में ही पिछले सात महीने (1 जनवरी से 25 जुलाई, 2024) में ही पाकिस्तान से आई कुल 38.478 किलोग्राम हेरोइन को जब्त किया जा चुका है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 192.39 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पूरे बीकानेर रेंज की बात करें तो 51.746 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी जा चुकी है।

एंटी ड्रोन सिस्टम नहीं होने से बढ़ी तस्करी
हेरोइन तस्कर पहले पंजाब में स्थित भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से तस्करी करते थे। इसके बाद भारतीय सेना ने पंजाब बॉर्डर पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगा दिया। इससे तस्करों के लिए पंजाब में तस्करी करना मुश्किल हो गया, इसलिए तस्करों ने राजस्थान की ओर से ड्रग तस्करी तेज कर दी। तस्करों को ये पता है कि राजस्थान में श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिले के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एंटी ड्रोन सिस्टम नहीं है।

क्या है एंटी ड्रोन सिस्टम?
एंटी ड्रोन सिस्टम एक टेक्नोलॉजी है, जिसका इस्तेमाल हवा में उड़ रहे मानव रहित डिवाइस (Unmanned Aerial Devices) को जाम करने के लिए किया जाता है। यह टेक्नोलॉजी रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए ड्रोन की पहचान करती है। इस डिवाइस को जैसे ही हवा में कोई संदिग्ध ड्रोन नजर आता है, इसकी जानकारी सेना को मिल जाती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!