10 महीने में दूसरी बार जोधपुर आ रहे पीएम मोदी:हाईकोर्ट के कार्यक्रम में शामिल होंगे, म्यूजियम का उद्घाटन भी करेंगे; पुलिस-सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
जोधपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। पीएम राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी राजस्थान हाईकोर्ट म्यूजियम का उद्घाटन भी करेंगे। कार्यक्रम में उनके साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर में जोधपुर रेंज के अलावा आसपास के जिलों से पुलिस का जाब्ता मंगवाया गया है। इसके साथ ही शहर में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है। वहीं पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पीएम के कार्यक्रम से जुड़े फोटो और वीडियो न लें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर 2023 को विधानसभा चुनाव से पहले जोधपुर दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने 5900 करोड़ रुपए की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।
2 घंटे तक रहेंगे जोधपुर
तय कार्यक्रम में अनुसार, पीएम मोदी रविवार शाम को करीब 4 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हाईकोर्ट परिसर में कार्यक्रम पर स्थल पर पहुंचेंगे। दोनों के बीच की दूरी करीब 4 किलोमीटर है। करीब दो घंटे तक इस कार्यक्रम में रहने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इसे लेकर पीएम ने अपने X अकाउंट से पोस्ट भी किया है। उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट को इसके लिए बधाई भी दी है।
कलेक्टर बोले- दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया
जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया- शहर में 2 घंटे तक पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम रहेगा। उन्होंने बताया- हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में शिरकत करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था माकूल है। शहर में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है।
जोधपुर कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए।
कमिश्नर ने ली पुलिस जवानों की बैठक
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को जोधपुर कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों की बैठक ली है। बैठक में पीएम के कार्यक्रम को लेकर सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी जवानों को पीएम के कार्यक्रम के तहत मोबाइल से फोटो-वीडियो उतारने के लिए साफ मना किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी विशेष विमान से एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से ज्यूडिशियल एकेडमी होते हुए हाईकोर्ट परिसर पहुंचेंगे। इसको लेकर शनिवार को पुलिस और एसपीजी की टीम रास्ते का ट्रायल किया। डीजीपी उत्कल रंजन साहू सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने रेंज के सभी अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले जोधपुर आए थे मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 5 अक्टूबर 2023 को जोधपुर दौरे पर आए थे। इस दौरान पीएम ने जोधपुर में 5900 करोड़ रुपए की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। पीएम ने जोधपुर एम्स में 350 बेड वाले ट्रॉमा सेंटर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया था। जोधपुर हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक नए टर्मिनल की बिल्डिंग की आधारशिला भी रखी थी। पीएम मोदी ने 1135 करोड़ की लागत से बना आईआईटी जोधपुर भी राष्ट्र का समर्पित किया था।
पीएम ने एनएच-125ए पर जोधपुर रिंग रोड के करवड़ से डांगियावास को फोरलेन और जालोर (एनएच-325) के रास्ते बालोतरा से सांडेराव ब्लॉक से 7 बाइपास और एनएच-25 के पचपदरा-बागुंडी खंड को फोरलेन बनाने के लिए भी प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। कार्यक्रम के दौरान पीएम ने राजस्थान में जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली नई ट्रेन रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन से कांबली घाट तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।
Add Comment