अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के केंद्र में प्रो. ममता शर्मा: पीड़कनाशकों के दुष्प्रभाव और समाधान पर दिया गंभीर शोधपरक वक्तव्य
By Defence Journalist Sahil
बीकानेर स्थित महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में चल रही तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी ‘सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण में उभरती चुनौतियाँ’ (ICECSDEC-2025) के दूसरे दिन का केंद्रबिंदु बनीं एनवायरमेंटल टेक्नोलॉजिस्ट प्रो. ममता शर्मा। राजकीय महाविद्यालय अलवर से आई प्रोफेसर शर्मा ने पर्यावरण पर गहराते संकट, विशेषकर कीटनाशकों के दुष्प्रभावों पर जो शोधपरक प्रस्तुति दी, वह न केवल विज्ञानजगत को झकझोरने वाली थी, बल्कि नीति-निर्माताओं को भी सोचने पर मजबूर करने वाली थी।
प्रो. ममता शर्मा ने अपने सत्र में जल, जंगल और जमीन पर कीटनाशकों के भयावह प्रभावों पर व्यापक दृष्टिकोण से प्रकाश डाला। उन्होंने उदाहरणों के साथ बताया कि किस तरह आज के रासायनिक कीटनाशक न केवल मिट्टी की उर्वरता को खत्म कर रहे हैं, बल्कि इनका प्रभाव हमारे शरीर की कोशिकाओं तक पहुँच चुका है। उन्होंने वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ चौंकाने वाला खुलासा किया कि माताओं के स्तन दूध तक में इन पीड़कनाशकों के अवशेष पाए जा रहे हैं — यह तथ्य यह सिद्ध करता है कि यह संकट केवल खेती तक सीमित नहीं, बल्कि हमारी अगली पीढ़ी के स्वास्थ्य को सीधे प्रभावित कर रहा है।
उनका भाषण उस वक्त और ज्यादा प्रभावशाली बन गया जब उन्होंने संभावित निराकरणों की श्रृंखला को भी पेश किया। उन्होंने प्राकृतिक जैविक खेती, पारंपरिक कृषि पद्धतियों के पुनर्जीवन और कीटनाशक मुक्त उत्पादन तंत्रों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने नीति-निर्माताओं से अपील की कि ऐसे शोधों को आधार बनाकर नीतिगत सुधार किए जाएं ताकि पर्यावरणीय विषाक्तता से भविष्य की पीढ़ियों को सुरक्षित किया जा सके।
ममता शर्मा का वक्तव्य इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की आत्मा बन गया, जिसमें अमेरिका, कनाडा, मिस्र, वियतनाम, उज्बेकिस्तान, नाइजीरिया, श्रीलंका सहित 20 देशों से 75 संस्थानों के 1400 से अधिक शोधार्थी और वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। उनकी प्रस्तुति ने भारत की पर्यावरणीय चिंताओं को वैश्विक मंच पर मजबूती से उठाया और यह संदेश दिया कि यदि अभी सतर्क नहीं हुए, तो विकास की गति हमारे पर्यावरण की अंतिम सांस बन सकती है।
Prof. Mamta Sharma’s Alarming Address at ICECSDEC-2025: Pesticides Found Even in Mother’s Milk
Bikaner – The second day of the International Conference “Emerging Challenges in Sustainable Development and Environmental Conservation (ICECSDEC-2025)” at Maharaja Ganga Singh University, Bikaner, was powerfully marked by a compelling and disturbing presentation from Prof. Mamta Sharma, Environmental Technologist from Government College, Alwar.
Prof. Sharma delivered a fact-rich and deeply analytical address on the grave environmental and health impacts of modern pesticides. She highlighted with evidence that pesticides are no longer limited to affecting just crops or soil fertility—they have permeated ecosystems to such an extent that traces have even been detected in mothers’ breast milk. Her presentation painted a stark picture of how indiscriminate use of chemical pesticides is not just an environmental concern but a multigenerational health hazard.
Using real-world data and scientific studies, Prof. Sharma warned that the cumulative toxicity of pesticides is causing irreversible damage to water bodies, forests, and farmlands. She also pointed out that the bioaccumulation of these toxins in human tissues can lead to serious long-term consequences for both physical and mental health.
What made her speech even more impactful was the solutions-driven approach she proposed. She advocated for a transition to organic and traditional agricultural practices, bio-farming methods, and the elimination of pesticide dependency in farming systems. She urged policymakers to treat such scientific findings as a foundation for immediate regulatory changes to mitigate environmental toxicity and protect future generations.
Prof. Sharma’s powerful message struck a chord with the over 1400 researchers and scientists from 20 countries including the USA, Canada, Egypt, Vietnam, Nigeria, Uzbekistan, and Sri Lanka, attending the three-day conference. Her intervention transformed the technical discussion into a moral and civilizational dialogue, emphasizing that environmental health is synonymous with human survival.
Her session was not only a wake-up call to the scientific community but a call to action for society at large. If her warnings are heeded in time, they could reshape India’s environmental policy landscape for the better.
Add Comment