घर पर फायरिंग मामले में अरबाज खान का बयान:कहा- फैमिली के किसी मेंबर ने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया, हम लोग इस घटना से परेशान हैं
मुंबई के बांद्रा वेस्ट में रविवार (14 अप्रैल) की सुबह सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग हुई थी। अब अरबाज खान ने इस मामले से जुड़ा एक पोस्ट शेयर करके जानदारी दी है। उन्होंने लिखा- गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के चलते सलीम परिवार के लोग काफी परेशान हैं ।इस दिल दहला देने वाली घटना से हमारा परिवार सदमे में है। दुख की बात है कि हमारे परिवार के करीबी होने का दावा कर रहे लोग मीडिया के सामने अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं और कह रहे हैं कि ये सब एक पब्लिसिटी स्टंट है। इससे परिवार के लोग ज्यादा प्रभावित नहीं हैं और इस बात को गंभीरता ने नहीं लिया जाना चाहिए।
सच का खुलासा करते हुए अरबाज ने लिखा- इस घटना को लेकर सलीम खान परिवार के किसी भी सदस्य ने मीडिया के सामने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। इस समय मेरा परिवार इस घटना की जांच में पुलिस की मदद कर रहा है। हमें मुंबई पुलिस पर भरोसा है और हमें आश्वासन दिया गया है कि वो हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए अपनी पावर से सब कुछ करेंगे।
गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 4 राउंड फायर किए गए
सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने रविवार की सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए थे। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। इस घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की थी। शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को सलमान की सिक्योरिटी बढ़ाने का आदेश दिया था।
मलावरों की यह तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हुई है। एक हमलावर सफेद टी शर्ट और काले स्वेट शर्ट में नजर आ रहा है। जबकि दूसरा लाल टी शर्ट में है।
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी। इधर, सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के ठीक बाहर का एक दूसरा वीडियो सामने आया। जिसमें दोनों हमलावर फायरिंग करते दिख रहे थे।
Add Comment