SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY

स्वप्निल ने डेब्यू ओलिंपिक में मेडल जीता:रेलवे में टिकट कलेक्टर, एमएस धोनी रोल मॉडल; ब्रॉन्ज जीतकर नंबर 7 से जुड़ा खास कनेक्शन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

स्वप्निल ने डेब्यू ओलिंपिक में मेडल जीता:रेलवे में टिकट कलेक्टर, एमएस धोनी रोल मॉडल; ब्रॉन्ज जीतकर नंबर 7 से जुड़ा खास कनेक्शन

डेब्यू ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले स्वप्निल कुसाले के रोल मॉडल एमएस धोनी हैं। स्वप्निल भी रेलवे में टिकट कलेक्टर हैं, जैसे कभी धोनी हुआ करते थे। स्वप्निल ने एक इंटरव्यू में कहा था- शूटिंग में शांत रहने की जरूरत है। धोनी भी क्रिकेट के मैदान पर शांत रहते हैं। वो मुझे पसंद हैं। मैंने उनकी बायोपिक कई बार देखी है।

ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद एक और बात स्वप्निल को एमएस धोनी के साथ जोड़ती है। नंबर 7… धोनी का बर्थडे 7 जुलाई को होता है। जर्सी और गाड़ियों का नंबर भी 7 है। अब स्वप्निल कुसाले मेडल जीतने वाले सातवें शूटर बन गए हैं।

मेडल जीतने के बाद स्वप्निल ने कहा, “फाइनल में मैंने 451.4 पॉइंट हासिल किए। मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं देश के लिए मेडल जीता। फाइनल के दौरान काफी नर्वस था, धड़कनें तेज हो गई थीं।”

जानिए पुणे में जन्मे 28 साल के स्वप्निल को…

1. मां सरपंच, पिता टीचर
स्वप्निल महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे। सुरेश का परिवार राधानगरी के कंबलवाड़ी गांव का रहने वाला है। स्वप्निल के पिता पेशे से टीचर हैं और उनकी मां अनीता कंबलवाड़ी गांव की सरपंच हैं। उनका भाई भी टीचर है।

ब्रॉन्ज मेडल के साथ स्वप्निल कुसाले।

ब्रॉन्ज मेडल के साथ स्वप्निल कुसाले।

2. ओलिंपिक डेब्यू 12 साल बाद
28 साल के स्वप्निल 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। ओलिंपिक में इसी साल डेब्यू किया है। पहले ही ओलिंपिक में स्वप्निल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में पहली बार किसी इंडियन ने मेडल जीता है।

मैच के दौरान निशाना लगाते स्वप्निल।

मैच के दौरान निशाना लगाते स्वप्निल।

3. एमएस धोनी हैं रोल मॉडल
स्वप्निल के रोल मॉडल एमएस धोनी हैं। धोनी की तरह स्वप्निल भी सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर का काम करते हैं। स्वप्निल भी धोनी की तरह ही शूटिंग एरिना में शांत रहते हैं।

स्वप्निल ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं शूटिंग जगत में किसी विशेष एथलीट को फॉलो नहीं करता। मैं शूटिंग से बाहरी दुनिया में धोनी को आदर्श मानता हूं। जैसे धोनी क्रिकेट फील्ड पर शांत रहते हैं, वैसे ही मेरे खेल में भी शांत और धैर्यपूर्ण स्वभाव की जरूरत होती है। मैं खुद को उनकी कहानी से जोड़ पाता हूं, क्योंकि मैं भी उनकी तरह टिकट कलेक्टर हूं।”

कैटेगरी का गोल्ड जीतने वाले चीन के लियू युकुन को बधाई देते स्वप्निल कुसाले (दाएं)।

कैटेगरी का गोल्ड जीतने वाले चीन के लियू युकुन को बधाई देते स्वप्निल कुसाले (दाएं)।

4. कुसाले के नाम एशियन गेम्स में गोल्ड
स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे शूटर्स को हरा चुके हैं।

5. PM मोदी बोले- हर भारतीय खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वप्निल को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! पेरिस ओलिंपिक में मेंस की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए आपको बधाई। उनका प्रदर्शन विशेष है, क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक कौशल दिखाया है। वह इस कैटेगरी में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुश है।

ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले बिंद्रा बोले- रोमांचित हूं
भारत को ओलिंपिक में पहला इंडिविजुअल गोल्ड जिताने वाले अभिनव बिंद्रा ने स्वप्निल को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, “पेरिस ओलिंपिक में शूटिंग में स्वप्निल की ऐतिहासिक कांस्य पदक जीत से बेहद रोमांचित हूं! आपकी कड़ी मेहनत, धैर्य और जुनून वास्तव में सफल रहा है। उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना और निशानेबाजी में पदक जीतना आपके समर्पण और प्रतिभा का प्रमाण है।

आपने भारत को इतना गौरवान्वित किया है और सभी को दिखाया है कि सपनों का पीछा करना क्या होता है। पेरिस 2024 ओलंपिक एक अविश्वसनीय आयोजन रहा है और आपकी उपलब्धि इसके अविस्मरणीय क्षणों को जोड़ती है। भविष्य में आप कई और पदक जीतें और सदैव चमकते रहें।”

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!