गुना में एविएशन एकेडमी का टू सीटर एयरक्राफ्ट क्रैश:टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ान भरी थी, दोनों पायलट घायल; इंजन फेल होने की आशंका
एयरक्राफ्ट का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
गुना एयर स्ट्रिप पर टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह रविवार 11 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ा था। करीब 40 मिनट उड़ने के बाद एयरक्राफ्ट परिसर में ही क्रैश हो गया।
आशंका है कि हादसा इंजन फेल होने से हुआ। कैप्टन वी चंद्र ठाकुर और पायलट नागेश कुमार घायल हैं। मौके पर कैंट पुलिस सहित एकेडमी के अधिकारी मौजूद हैं।
टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए लाया गया था
दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट कर्नाटक के बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंटीट्यूट का है। दोनों पायलट हैदराबाद के रहने वाले हैं। ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने दोनों पायलट हायर किए थे। एयरक्राफ्ट टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए गुना की शा-शिब एकेडमी में लाया गया था। पायलट 10 अगस्त को गुना आए थे।
कैंट थाने के टीआई दिलीप राजोरिया ने बताया कि एक पायलट पूरी तरह ठीक है। दूसरे को सिर में चोट लगी है। उसे निजी अस्पताल में शिफ्ट किया है। सिर में टांके भी लगाए जा सकते हैं।
हादसे की तस्वीरें…
हादसे की जानकारी मिलते ही कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
एयरक्राफ्ट परिसर में लगे पेड़ को पूरी तरह तोड़ते हुए जमीन पर आ गिरा।
हादसे के बाद एयरक्राफ्ट का ब्लैक बॉक्स अलग होकर दूर जा गिरी।
एयरक्राफ्ट की जांच करते शा-शिब एकेडमी के कर्मचारी।
Add Comment