ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

प्रेमी को कॉल कर बुलाया, घरवालों ने पीट-पीटकर हत्या की:सबूत मिटाकर अस्पताल में रख गए थे शव; युवती समेत 6 गिरफ्तार

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्रेमी को कॉल कर बुलाया, घरवालों ने पीट-पीटकर हत्या की:सबूत मिटाकर अस्पताल में रख गए थे शव; युवती समेत 6 गिरफ्तार

प्रेमिका ने कॉल कर प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया और घरवालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मर्डर के बाद युवक के शव को अस्पताल में पटक कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रेमिका समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में लड़की की मां और पिता भी शामिल है। मामला बालोतरा जिले के सिणधरी इलाके के गांव कोशलू का है।

थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया- बाड़मेर के गांव मुकेनाणियों की ढाणी में रहने वाले मगाराम (25) की शनिवार शाम हत्या की गई। मामले में मंगलवार को प्रेमिका जेठी (20), मां चूनी देवी (40), पिता चौथाराम (45) , ताजाराम (32), खेराजराम (26) , मानाराम (45) को गिरफ्तार किया गया। 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है।

थानाधिकारी ने बताया- मगाराम और जेठी के बीच काफी समय से अफेयर चल रहा था। दोनों की मोबाइल पर बात होती थी। कई बार युवक मिलने के लिए युवती के घर भी गया। परिजनों ने उसे एक-दो बार पकड़ लिया। समझाया और मगाराम के घरवालों को उलाहना देकर छोड़ दिया। इसके बाद युवक ने युवती से मिलना बंद कर दिया। इधर, लड़की के परिजनों ने भी घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी प्रेमिका जेठी (दाएं से दूसरी) और अन्य लोग।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी प्रेमिका जेठी (दाएं से दूसरी) और अन्य लोग।

पुलिस के मुताबिक- शुक्रवार शाम 6 बजे युवती ने युवक को कॉल् किया और रात में घर आने को कहा। युवक 70 किलोमीटर दूर युवती से मिलने के लिए निकल गया। उसने घरवालों को बताया कि वह ऑयल वेलपेड (तेल के कुएं की निगरानी) पर जा रहा है।

देर रात 1 बजे के वह युवती के घर में घुसा। इस दौरान लड़की के परिजनों ने युवक को पकड़कर बंधक बना लिया। परिवार के 10-12 सदस्यों ने युवक को तार, लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। यह आरोप भी है कि उसे यूरिन पिलाया गया।

सिणधरी हॉस्पिटल परिसर में शव को छोड़कर भागे थे आरोपी। फोटो शनिवार सुबह की है।

सिणधरी हॉस्पिटल परिसर में शव को छोड़कर भागे थे आरोपी। फोटो शनिवार सुबह की है।

मारपीट के दौरान जब युवक ने दम तोड़ दिया तो आरोपी डेडबॉडी को सिणधरी हॉस्पिटल ले गए और वहीं छोड़कर फरार हो गए। मामले का पता चलने पर युवक के चाचा खरथाराम ने शनिवार को सिणधरी थाने में जेठी समेत 9 लोगों के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज करवाया था। मगाराम के घर में माता-पिता और एक भाई है।

सिंणधरी हॉस्पिटल में शनिवार सुबह आरोपी पिकअप में शव को लाए थे। हॉस्पिटल के सीसीटीवी में पिकअप नजर आई।

सिंणधरी हॉस्पिटल में शनिवार सुबह आरोपी पिकअप में शव को लाए थे। हॉस्पिटल के सीसीटीवी में पिकअप नजर आई।

शनिवार सुबह पुलिस कोशलू गांव पहुंची, घटनास्थल का मौका मुआयना किया तो वहां किसी संघर्ष, मारपीट या खून के सबूत नहीं मिले। आरोपियों ने सबूत मिटा दिए थे।

यह पता चला कि युवक को पिकअप में रखकर सिणधरी हॉस्पिटल ले जाया गया है। थाने से एक टीम हॉस्पिटल पहुंची। वहां से पता चला कि डेडबॉडी को यहां छोड़कर आरोपी भाग गए हैं। इसी क्लू के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।

शनिवार को पुलिस घटनास्थल पहुंची तो वहां पर खून या किसी तरह के सबूत नहीं मिले।

शनिवार को पुलिस घटनास्थल पहुंची तो वहां पर खून या किसी तरह के सबूत नहीं मिले।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!