GENERAL NEWS

नशा एक अभिशाप है, इससे दूर रहकर ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव: डॉ. कन्हैयालाल कच्छावा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। दिनांक 17.12.2025 को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ डॉ. कन्हैयालाल कच्छावा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा एक सामाजिक अभिशाप है, जो व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक जीवन को पूरी तरह प्रभावित करता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया तथा मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

एनएसएस प्रभारी श्री हितेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री के. के. सुथार ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री एस. एल. राठी प्रभारी एनसीसी एवं डॉ. एस. एल. प्रजापत प्रभारी स्पोर्ट्स एवं योगा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री के. के. सुथार ने सभी एनएसएस स्वयंसेवकों एवं उपस्थित स्टाफ सदस्यों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्ति विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई एवं नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया।

इस दौरान हार्टफुलनैस रिलैक्शेसन एवम् ध्यान कार्यक्रम श्री ओम प्रकाश, जोनल कोऑर्डिनेटर एवम् हार्टफुलनैस मेडिटेशन ट्रेनर द्वारा स्वम् सेवकों दिया गया।
श्री ओमप्रकाश ने इसका उद्देश्य बताते हुए कहा कि हमारे समग्र विकास के लिए, आंतरिक शांति, तनावमुक्ति और अपने आंतरिक स्व से जुड़ने का होता है।
स्वयं सेवकों व स्टाफ सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गयीं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!