GENERAL NEWS

महारानी कॉलेज में स्नातकोत्तर सेमेस्टर प्रथम की वर्गवार रिक्त सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विद्यार्थी सात अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर के द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में वर्गवार रिक्त रही सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में भी कुल 6 विषयों में वर्गवार रिक्त रही सीटों हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
महाविद्यालय की स्नातकोत्तर नोडल डॉ इंदिरा गोस्वामी ने बताया कि महाविद्यालय में कला संकाय में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं अंग्रेजी विषयों में वर्गवार सीटें रिक्त रही हैं वहीं विज्ञान संकाय में वनस्पति शास्त्र में वर्गवार सीटें रिक्त हैं।
प्रोफेसर गोस्वामी ने बताया कि उक्त सभी विषयों में अनुसूचित जनजाति एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी की सीटें रिक्त हैं। लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी तथा वनस्पति शास्त्र में अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी लोक प्रशासन एवं वनस्पति शास्त्र में आवेदन कर सकते हैं।
एमबीसी श्रेणी के विद्यार्थी लोक प्रशासन अर्थशास्त्र अंग्रेजी तथा वनस्पति शास्त्र में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इस तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन 9 अक्टूबर तक किया जाएगा। प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन दस अक्टूबर को एवं मूल दस्तावेजों की जांच का कार्य एवं शुल्क जमा कराने की तिथि पन्द्रह अक्टूबर निर्धारित की गई है।
प्राचार्य नवदीप सिंह बैंस ने बताया कि स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न विषयों में श्रेणीवार रिक्त रही सीटों के लिए प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी आयुक्तालय द्वारा निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!