GENERAL NEWS

बीकानेर DRM ने खुद उठाया झाड़ू, रेलवे स्टेशन पार्किंग में हुआ विशेष सफाई अभियान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

महात्मा गांधी जयंती पर टीम Hour for Nation और बीकानेर रेलवे ने मिलकर गेट नं. 2 पार्किंग क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।

बीकानेर DRM श्री गौरव गोविल स्वयं झाड़ू लेकर अभियान में उतरे और रेलवे के लगभग सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर साफ-सफाई की।

टीम Hour for Nation के करीब 50 सदस्य इस अभियान में पूरे जोश और ऊर्जा के साथ शामिल हुए।

अभियान के बाद DRM महोदय से चर्चा हुई कि अगले कुछ हफ्तों में DRM कार्यालय के मुख्य द्वार पर बड़ा सफाई अभियान किया जाएगा।

टीम Hour for Nation से सक्रिय रूप से उपस्थित सदस्य रहे –
CA सुधीश शर्मा, CA वसीम रज़ा, सुशील यादव, मनक व्यास, बसंत, श्री ब्रिजेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. फ़ारुख, रामहंस मीना, शक्ति सिंह, सनीला खान, मोह. हसन, गजेन्द्र सरीन, अरुण चाम, राकेश गुज्जर, मनोज सोनी सहित अन्य साथियों ने भागीदारी की।

यह अभियान साबित करता है कि जब प्रशासन और समाज एक साथ मिलते हैं तो स्वच्छता ही सेवा – और सेवा ही राष्ट्रभक्ति बन जाती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!