GENERAL NEWS

बीकानेर के गौरवशाली प्रवासी विशिष्ट हस्तियों का बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा सम्मान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बीकानेर के जाये-जन्मे, वर्तमान में देश-विदेश में निवासरत तथा बीकानेर गौरव अवार्ड से सम्मानित प्रतिष्ठित विशिष्ट हस्तियों के सम्मान में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा सोमवार को मंडल परिसर में एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन दोपहर 2 बजे संपन्न हुआ।
समारोह के दौरान देश-विदेश में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुके पीयूष नारायण शर्मा (खनन प्रशासन), कपिल शर्मा (सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग), निकिता मित्तल (टेक्नोलॉजी व सॉफ्टवेयर), कौसर जैनुअल बशर (राजस्थानी साहित्य), अरिहंत बुच्चा (निवेश बैंकिंग) का मंडल पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित करने वाले इन व्यक्तित्वों ने न केवल व्यक्तिगत सफलता प्राप्त की, बल्कि बीकानेर का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
कार्यक्रम में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों का औपचारिक परिचय कराया गया तथा मंडल की ओर से उनका सम्मान किया गया। उपस्थित सदस्यों ने इन विभूतियों के जीवन संघर्ष, अनुभवों एवं सफलता की यात्रा को प्रेरणास्रोत बताया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री जुगल राठी ने कहा कि बीकानेर की माटी से निकले ऐसे व्यक्तित्व पूरे शहर के लिए गर्व का विषय हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। हमारे लिये यह गौरव की बात है कि आप श्री मंडल के सदन में पधारे । सचिव श्री संजय जैन सांड ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार होता है। इस अवसर पर ल कमल बोथरा, वेद प्रकाश अग्रवाल, सुशील कुमार यादव, जनक प्रसाद हर्ष, बजरंग लाल सेवग, शान्ति लाल कोचर, किसन लोहिया , नितेश गोयल, पवन राज पुरोहित समारोह में मंडल के पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!