बीकानेर।राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में नई किरण नशा मुक्ति केंद्र योजना 2025 के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आज आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस व केंद्र प्रभारी रविंद्र कुमार शर्मा के द्वारा नई किरण नशा मुक्ति केंद्र की सखी टीम की 10 सक्रिय छात्राओं को जैकेट, टीशर्ट, बैग, पेन, डायरी, कैप आदि आदि के रूप में किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस ने सखी रूप में कार्य करने वाली छात्राओं को नशे के खिलाफ जन जागरण फैलाने का आह्वान किया। नई किरण नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी रविंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि यह चुनी गई छात्राएं केवल शासन के दायित्व को ही नहीं वरन् अपने नैतिक दायित्व को भी समझते हुए न केवल महाविद्यालय में अपितु समाज व आसपास के लोगों के लिए एक मुहिम के रूप में कार्य करें।
इस अवसर पर तंबाकू एवं कैंसर के हानिकारक दुष्प्रभाव पर डॉ हेमेंद्र अरोड़ा, रविशंकर व्यास एवं डॉ उज्ज्वल गोस्वामी के द्वारा छात्राओं को तंबाकू जनित दुष्प्रभावों से अवगत किया गया। प्राचार्य एवं उपस्थित सभी संकाय सदस्यों के द्वारा तंबाकू मुक्त परिसर एवं तंबाकू के दुष्प्रभावों से संबद्ध पोस्टरों का विमोचन किया गया तथा उन्हें महाविद्यालय के प्रमुख स्थानों पर लगाया गया। कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी हिमांशु कांडपाल लेखा अधिकारी आनंद हर्ष भी उपस्थित थे।















Add Comment