GENERAL NEWS

बीकानेर में चलती स्कूल वैन से बच्चियां गिरी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर शहर में स्कूल वैन से चार-पांच बच्चियों के गिरने की खबर सामने आई है घटना पवन पुरी रोड स्थित जगदंबा जूस के नजदीकी है जहां पर आरजे 07 युए 7095 में सवार सोफिया स्कूल की पांच बच्चियों एक के बाद एक सड़क पर गिर गई वैन ड्राइवर को इस बात का पता भी नहीं चला बच्चियां पीछे के दरवाजे से गिरी एक मेडिकल स्टोर के संचालक ने देखा तो चिल्लाते हुए वह वैन की ओर दौड़ा आसपास के लोग भी बच्चियों की ओर दौड़े वेन ड्राइवर बच्चियों को संभालने की वजह वैन छोड़कर मौके से फरार हो गया तीन बच्चियों को मुकेश मेडिकल में फर्स्ट-एड दिया गया वहीं दो-तीन बच्चियों को बीकानेर नर्सिंग होम ले जाया गया मौके पर गजेंद्र सिंह आदि पहुंच गए पुलिस को सूचित किया गया सभी बच्चियों पवनपुरी इलाके की थी पीडब्ल्यूडी में कार्यरत सीआईडी क्वार्टर निवासी पुष्पेंद्र नायक के अनुसार उनकी बेटी 5 वर्षीय लव प्रिया सोफिया स्कूल में एचकेजीबी की छात्रा है उसके सिर में कोहनी पर चोट लगी है सभी बच्चियों काफी छोटी है सभी को चोट लगी है गनीमत यह रही कि पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था वरना बच्चियों उसकी चपेट में आ सकती थी।अभिभावकों के अनुसार उन्होंने जय प्रकाश तंवर नाम के व्यक्ति को बच्चियों को स्कूल से लाने व ले जाने का ठेका दे रखा है लेकिन इस हादसे के बाद जयप्रकाश का गड़बड़ झाला सामने आया है अभिभावका कहना है कि जयप्रकाश ने जिस वैन का नंबर दिया था हमने स्कूल में वही रजिस्टर्ड करवा रखा है लेकिन आज पता चला है कि सुबह तो जयप्रकाश खुद रजिस्टर्ड वैन ले जाता है और आते समय दूसरी खटारा वैन को भेजता है।। अभिभावकों में इस मामले को लेकर गहरा आक्रोश है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!