GENERAL NEWS

बीकानेर में होगा हुनर सीजन 3, हर टैलेंट को मिलेगा मंच, कहीं सोचते ही ना रह जाएं आप, जल्दी कीजिए रजिस्ट्रेशन, पढ़ें ख़बर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। हुनर यानी प्रतिभा, टैलेंट, कला वगैरह वगैरह। नई पीढ़ी में हुनर की कोई कमी नहीं है बल्कि यह पीढ़ी परंपरागत हुनर के अलावा नये नये हुनर भी विकसित कर रही है। मगर ऐसी प्रतिभाओं को मंच नहीं मिलते। रंगत फाउंडेशन लगातार ऐसी प्रतिभाओं के लिए विभिन्न मंच ला रहा है। इसी कड़ी में आयोजित होने वाले बहुचर्चित हुनर कार्यक्रम के सीजन-3 का आगाज़ भी हो चुका है।
रंगत फाउंडेशन के संस्थापक रोशन बाफना ने बताया कि हुनर सीजन-3 दो चरणों में आयोजित होगा। पहले चरण में 14 अक्टूबर को नॉन स्टेज प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। वहीं दूसरे चरण में स्टेज शो श्रेणी के तहत 15 अक्टूबर को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऋद्धि सिद्धि भवन में 2 मिनट टैलेंट शो आयोजित होगा।
नॉन स्टेज के तहत ड्राइंग, पेंटिंग, स्केचिंग, हैंडीक्राफ्ट, रंगोली, मेंहदी, हेयर स्टाइल, नेल आर्ट, मेकअप, मांडणा, डिजिटल आर्ट, मूर्तिकला, माटी कला, उस्ता, मथेरण, दीया डेकोरेशन, रेजिन आर्ट, लहरिया, बांधनी, डेकोरेशन आर्ट, वेस्ट यूज मेटेरियल आर्ट, क्रोशिया सहित समस्त प्रकार की हस्त कलाओं को शामिल किया जाएगा। नॉन स्टेज के लिए प्रतिभागी को डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा।
वहीं 2 मिनट स्टेज शो के तहत नृत्य, गायन, वाद्य यंत्र वादन, कविता, शायरी, कॉमेडी, मिमिक्री, एक्टिंग, मोनो एक्टिंग, स्टोरी टेलिंग, साफा-पगड़ी, कल्चरल कैटवॉक शो, विचित्र वेशभूषा, देव-देवी रूपा, बहरूपिया, तमाशा, कठपुतली, जादू, लाइव आर्ट, अजीबो-गरीब हुनर सहित ऐसे समस्त हुनर दिखाए जा सकेंगे जो अधिकतम 2 मिनट के समय के अंदर प्रदर्शित किए जा सकते हों।
हुनर सीजन-3 समिति की वरिष्ठ सदस्य राजकुमारी व्यास ने बताया कि राजस्थान की संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य कर रही प्रसिद्ध कल्चर मोटिवेटर, सांस्कृतिक आइकन व मिस मूमल 2023 गरिमा विजय हुनर-3 की ब्रांड एम्बेसडर हैं। गरिमा हुनर-3 को पूरा समर्थन कर रही हैं।
व्यास ने बताया कि प्रतिभागी को भारतीय संस्कृति के मूल्यों को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुति देनी होगी। वेशभूषा, हाव-भाव अथवा अन्य किसी भी प्रकार से फूहड़ता की अनुमति नहीं होगी।
शांति ओझा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन अभी ओपन है, शीघ्र ही रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे में इच्छुक हुनरमंदों को शीघ्रातिशीघ्र रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए। रजिस्ट्रेशन के लिए रंगत फाउंडेशन के इंस्टाग्राम अथवा 7014330731 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। केशव आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में शहर की नामी हस्तियां शिरकत करेंगी। मोहित पुरोहित ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। निर्णायकों द्वारा चुने गए चालीस प्रतिभागियों को “उत्कृष्ट कला सम्मान” प्रदान किया जाएगा। कुशाल शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों को दीपावली गिफ्ट भी दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सभी दर्शकों व प्रतिभागियों के लिए क्विज व लकी ड्रॉ भी रखा जाएगा।
हुनर सीजन-3 को सफल अंजाम देने के लिए शशिराज गोयल, शांति ओझा, हर्षिता शर्मा, अर्पिता जैन, कुशल बाफना, कुशाल शर्मा, खुशी गहलोत, मयंक सेठिया, मोहित पुरोहित, केशव आचार्य, हितेश छाजेड़, सुनील शर्मा आदि कार्यकर्ता श्रम नियोजित कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि रंगत फाउंडेशन कला, साहित्य व संस्कृति के क्षेत्र में लगातार ऐसे सभ्य आयोजन कर रहा है जो तीन पीढ़ी एक साथ बैठकर देख सके। रंगत फाउंडेशन द्वारा आगामी 9, 10 व 11 जनवरी को राज्य स्तरीय ‘बीकानेर कला महोत्सव’ का भी आगाज किया जा चुका है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!