बीकानेर 23 नवंबर
मानव जीवन को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से निशुल्क वैलनेस हेल्थ केयर पहला सुख निरोगी काया पर स्थानीय किसान भवन में एक दिवसीय हेल्थ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में मुख्य वक्ता होम्योपैथिक नेचुरोपैथी फिजिशियन, अंतरराष्ट्रीय स्तर सम्मानित एवं आयुर्वेदिक वेलनेस एक्सपर्ट डॉक्टर रमेश बारूपाल ने वर्तमान में आम जन बीमारियों स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखें जिससे पर उद्बोधन दिया डॉ.बारूपाल ने हमें बीमार क्यों पड़ते हैं परिवार को स्वास्थ्य कैसे बनाए ओर स्वस्थ जीवन शैली कैसे नियमित बनाए रखें डॉ.बारूपाल ने पेट की बीमारी जैसे कब्ज, अल्सर, बवासीर, मसा, गुर्दे की पथरी, जोड़ों का दर्द, अस्थमा, कम उम्र में हार्ट अटैक हृदय रोग और सीपीआर की उपयोगिता भी बताई और बीपी, शुगर ,थायराइड ,मानसिक रोग ,खून की कमी कमजोरी, मासिक धर्म से जुड़ी हुई तकलीफ और ,एंजायटी,डिप्रेशन, टेंशन, जैसी बीमारियों का कारण और निवारण की जानकारी दी इसका इलाज एलिमेंट्स वैलनेस के माध्यम से बताया और होम्योपैथिक चिकित्सा का चिकित्सा से उपचार बताएं.
कार्यशाला में 97 लोगों को विशेष रूप से आयुर्वैदिक वैलनेस कोच विपिन कुमार शर्मा ने आयुर्वेदिक के बारे में गहन रूप से अवगत करवाया और बताया की आयुर्वेदिक को क्यों अपनाना चाहिए ओर सभी को धन्यवाद दिया.
आयुर्वेदिक एलिमेंट्स वैलनेस आयुष प्रीमियम सर्टिफाइड उत्पादों से जीवन को स्वस्थ बनाएं- डॉ.रमेश बारुपाल













Add Comment