बीकानेर ।बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (BTU) में राजस्थान सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (RCAT) के सहयोग से “उभरती प्रौद्योगिकियों पर एक दिवसीय कार्यशाला” का आयोजन दिनांक 26 सितम्बर 2025 को सीएसई ऑडिटोरियम, बीटीयू परिसर में किया जाएगा।
कार्यशाला संयोजक जय भास्कर ने बताया कि इस कार्यशाला में रेड हैट, माइक्रोसॉफ्ट, ईसी-काउंसिल, सीएडी सेंटर तथा अर्न्स्ट एंड यंग जैसी प्रमुख वैश्विक संस्थाओं के विशेषज्ञ शामिल होंगे। वे विद्यार्थियों को प्रचलित तकनीकों और उद्योग की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी देंगे, जिससे छात्रों को नवीनतम तकनीकी रुझानों की समझ विकसित हो सके।
बीटीयू के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने सभी विद्यार्थियों से इस कार्यशाला में भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा और उन्हें वर्तमान तकनीकी युग से अवगत कराएगा।
श्री सत्येन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त निदेशक (DOIT&C) एवं आरकेट स्पोक इंचार्ज ने बताया कि OEM’s से आ रहे विशेषज्ञों की उपस्थिति विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी होगी तथा यह कार्यशाला उन्हें उद्योग की मांगों के अनुरूप तैयार करेगी।
बीटीयू के संगणक विज्ञान एवम अभियांत्रिकी, साइबर सिक्युरिटी के सभी विद्यार्थियों से इस कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी करने का आग्रह किया गया है।









Add Comment