बीकानेर।श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे व तीसरे दिवस पर भी सेवा कार्य जारी रहे। द्वितीय दिवस में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया उसके उपरांत हवन कर सर्व मंगल की कामना की गई। तृतीय दिवस मे संस्था की नन्हे सदस्य मयंक के जन्मदिन के उपलक्ष में श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा शुभाशीष प्रदान की गई और सेवा कार्य मे गायो को लापसी व हरा चारा खिलाया गया और पौधारोपण किया गया। समिति के सदस्यों में अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी, पर्यावरण मंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रचार मंत्री उषा गुप्ता,अनिल स्वामी, बसंत किराडू, वैभव, हिमांशी, मयंक व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी









Add Comment