
जयपुर। सुपोषित भारतअभियान के तहत सेवा भारती “श्री सिद्धा” महिला समूह ने “वेदिक कन्या विद्यालय” में सुंदर कार्यक्रम आयोजित गया।जहां कार्यक्रम का शुभारंभ को.कोर्डिनेटर डॉ. दिव्या वालिया के सुरीले एवं मधुर प्रार्थना के द्वारा हुआ। पांचवी से लेकर आठवीं तक की कक्षा की बच्चियों को संतुलित भोजन के बारे में जानकारी दी और उदाहरण देकर समझाया कि प्रोसैस्ड फूड या जंक फूड पिज़्ज़ा बर्गर इत्यादि नहीं खाना चाहिए और बाहरी सिंथेटिक जूस,कोल्ड ड्रिंक्स कितना नुकसान करता है साथ में डा. प्रतिमा ने समझाते हुए उन्हें बताया कि सब्जियां,दालें और मोटे अनाज की रोटी, चावल इत्यादि को खाने से शरीर स्वस्थ रहता है। कोर्डिनेटर डॉ. राकेश कालरा ने चुनौतियों से कभी भी हार ना मानने की सीख दी एवं सफल लोगों का बचपन कितनी कठिनाइयों और परेशानियों में बिता फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने सपने पूरे किये यह समझाया। प्रिया खन्ना ने सेवा कार्यों का परिचय दिया। मुस्कान और दिव्या ने मिलकर सभी बालिकाओं को घूमर नृत्य करवाया,डा.कालरा ने सभी बालिकाओं के साथ एक्शन सहित मजेदार गीत करवाया व डा.कुमुद ने एक कर्ण प्रिया सुंदर गीत सुनाकर सबको आनन्दित कर दिया। आखिर में बालिकाओं से दिया डेकोरेशन की प्रतियोगिता कराई गई, सभी ने बहुत ही सुंदर दिए सजाए।सुदेश जौली,कुमुद,एवं प्रतिमा ने जजमेन्ट किया तथा प्रथम, द्वितीय,तृतीय आने वाली बालिकों को पारितोषिक दिया गया व श्वेता दत्त ने सभी बच्चियों को स्टेशनरी के समान बांटे और विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया,अंत में ग्रुप फोटो के बाद प्रस्थान हुआ। मंच संचालन मुस्कान व प्रिया ने किया।








Add Comment