GENERAL NEWS

डूंगर महाविद्यालय में होगा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 18 सितंबर 2025 l आयुक्तालय महाविद्यालय शिक्षा राजस्थान के आदेशों की पालना में दिनांक 24 सितम्बर,2025 से 26 सितम्बर,2025 तक राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम (AEDP) के तहत प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा ।
कार्यशाला के संयोजक डॉ. देवेश खंडेलवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम (AEDP) एक नई उच्च शिक्षा पहल है जिसमें डिग्री कोर्स के साथ इंडस्ट्री आधारित अप्रेंटिसशिप को शामिल किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को सीधे पढ़ाई के साथ ही व्यावहारिक अनुभव और रोजगार की बेहतर संभावना मिल सकेल उन्होंने बताया कि कार्यशाला में राज्य के कई जिलों के महाविद्यालयों से यथा जयपुर, उदयपुर, चूरू, पाली,सिरोही इत्यादि से आए हुए प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस बाबत प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने कमेटी का गठन कर इस कार्यशाला के सफल क्रियान्वयन के लिए सदस्यों की बैठक लेकर उन्हें कार्यों का वितरण किया । दूसरे जिलों से आने वाले ट्रेनर्स एवं विशेषज्ञों के लिए रहने, खाने इत्यादि की सुविधा भी महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी । इस हेतु महाविद्यालय में कमेटी द्वारा त्वरित गति से कार्य सम्पन्न किया जा रहा है ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!