बीकानेर पाक जाल में फंसा चरवाहा, फील्ड फायरिंग रेंज के वीडियो भेजे पाकिस्तान, सेना ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
जयपुर: बीकानेर सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (एमएफएफआर) में भेड़ बकरियां चराने वाले एक चरवाहे को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अपने जाल में फंसा लिया। उसे प्रलोभन देकर फायरिंग रेंज के वीडियो बनवा कर ले लिए। सेना ने इस चरवाहे को पकड़कर कर बुधवार को महाजन पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी चरवाहे से पूछताछ कर रहे हैं।
महाजन पुलिस थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि महादेववाली निवासी चरवाहे रामलाल को सेना ने पुलिस को सुपुर्द किया है। रामलाल के मोबाइल में पाकिस्तान नंबर पर कॉल करने और चैटिंग करने के डेटा मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक रेंज में भेड़ बकरियां चराने वाले रामलाल के मोबाइल पर कुछ समय पहले पाकिस्तान नंबर से एक मैसेज आया। इसमें दिए लिंक को खोलने पर चरवाहे को आई फोन उपहार में निकला होने का झांसा दिया गया। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की ओर से भेजे गए इस लिंक पर क्लिक करने से चरवाहे का मोबाइल हैक हो गया। उसे पाकिस्तान से ऑपरेट किया जाने लगा। इसके बाद उपहार और पैसों का लालच देकर चरवाहे से फायरिंग रेंज में भेड़ बकरियां चराते हुए रील बनाकर भेजने को कहा गया। चरवाहे ने लालच में अलग-अलग जगह की कई रील बनाकर पाकिस्तान नंबर पर भेजनी शुरू कर दी।
संदेह होने पर पकड़ा:
मिल्ट्री इंटेलीजेंस (एमआई) को फायरिंग रेंज में भेड़-बकरी चराने वाले इस चरवाहे पर शक हो गया। एमआई ने इसकी निगरानी रखी और मोबाइल लेकर जांच की, तो उसमें फायरिंग रेंज की कई रील मिल गई। जिन्हें पाकिस्तान नम्बर पर भेजा गया था। पुख्ता साक्ष्य मिलने पर एमआई ने चरवाहे को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
Add Comment