BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

बीजेपी विधायकों को दी जाएगी जनता से संवाद की ट्रेनिंग:विधायक दल की बैठक में सीएम भजनलाल ने जताई मंशा, स्टाफ को भी किया जाएगा ट्रेंड

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीजेपी विधायकों को दी जाएगी जनता से संवाद की ट्रेनिंग:विधायक दल की बैठक में सीएम भजनलाल ने जताई मंशा, स्टाफ को भी किया जाएगा ट्रेंड

विधानसभा में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा शामिल हुए। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने विधायकों को जनता से कैसे संवाद किया जाए। इसे लेकर ट्रेनिंग देने की मंशा जताई।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- क्षेत्र में विधायक को ही सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना होता हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है कि विधायक जनता से संवाद बनाए रखे। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विधायक और उनके स्टॉफ को जनता से शालीनता से पेश आना चाहिए। सभी विधायक क्षेत्र के लोगों के फोन भी अटैंड करें। उन्हें तुरंत रिप्लाई भी करें।

बता दें कि विधानसभा की हां पक्ष लॉबी में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत में सभी विधायकों ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए ताली बजाकर सीएम भजनलाल शर्मा का अभिनंदन किया।

विधानसभा की हां पक्ष लॉबी में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित हुई।

विधानसभा की हां पक्ष लॉबी में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित हुई।

विधानसभा सत्र के बाद आयोजित होगा ट्रेनिंग सेशन

विधायकों का ट्रेनिंग सैशन मौजूदा विधानसभा सत्र के बाद आयोजित हो सकता है। विधायकों की ट्रेनिंग को लेकर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा- सीएम भजनलाल शर्मा चाहते है कि सभी विधायक सदन के नियम और प्रक्रिया में पारंगत हो। सदन की स्वस्थ परंपरा की उन्हें जानकारी हो।

इसके साथ ही विधायक, उनका ड्राइवर, गनमैन और अन्य स्टॉफ जनता के साथ शालीनता से पेश आए। जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका समाधान करें। इसे लेकर विधायकों को ट्रेनिंग देने पर विचार चल रहा हैं। जोगाराम पटेल ने कहा- यह ट्रेनिंग सैशन मौजूदा सत्र के बाद आयोजित हो सकता है।

जानकारी है कि विधायक दल की बैठक में कई विधायकों ने जयपुर अथवा राज्य के बाहर ट्रेनिंग सेशन आयोजित करने का सुझाव दिया है। वहीं, कुछ विधायकों का यह भी सुझाव था कि ट्रेनिंग सेशन में पूरी तरह से मोबाइल बैन रहे।

विधायक ही करवाएंगे बजट का 100 प्रतिशत क्रियान्वयन

विधायक दल की बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा- राज्य सरकार ने प्रदेश के हर व्यक्ति और हर वर्ग का ध्यान रखते हुए बजट बनाया है। लेकिन बजट का शत प्रतिशत क्रियान्वयन आपके माध्यम से ही हो सकता हैं। इसलिए आपके क्षेत्र की बजट घोषणाओं को लागू करवाने में आप अपना योगदान सुनिश्चित करें।

सीएम भजनलाल ने कहा कि बजट घोषणाएं धरातल पर उतरे। उसके लिए आपको प्रयास करने होंग। दो या उससे अधिक विभागों के बीच की योजनाओं को समन्वय समिति के माध्यम से पूरा करवाएं। वहीं प्रदेश स्तर की घोषणाओं के लिए प्रदेश स्तर पर सक्रिय रहे।

विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को एकमुखी होकर विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जवाब देने के लिए भी कहा गया हैं। इसे लेकर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि हमने विधायक दल की बैठक में तय किया है कि हमारे सभी विधायक विधानसभा में विपक्ष के सकारात्मक सुझाव, आक्षेप और आरोप आते है, तो उसका जवाब देंगे। वहीं अगर विपक्ष व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसका उसी हिसाब से जवाब दिया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!