CM बोले-जनता की समस्या का हर हाल में समाधान हो:अधिकारियों को चेताया, कहा- जिले की समस्या का निपटारा जिला स्तर पर ही होना चाहिए

भजनलाल शर्मा ने सांगानेर में जनसुनवाई कार्यालय का उद्घाटन किया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को सांगानेर में जनसुनवाई कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हर हाल में जनता की समस्या का समाधान होना चाहिए। अगर समस्या का समाधान तुरंत नहीं हो पा रहा है तो भी लेटर भेजकर उसे सूचना देनी चाहिए।
सीएम ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जो समस्या जिला स्तर की है, उसका निस्तारण जिले के स्तर पर ही होना चाहिए। अगर इस तरह की समस्याएं प्रदेश स्तर पर आती है तो फिर जिले के अधिकारियों के काम का भी आकलन होगा। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं, जिनका निस्तारण जिला स्तर पर नहीं हो सकता हैं। अगर इस तरह की समस्याएं प्रदेश स्तर पर आती हैं तो वाजिब है, लेकिन इसके अलावा सभी समस्याओं का समाधान निचले स्तर पर ही हो जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पंचायत की समस्या का निस्तारण पंचायत स्तर पर होना चाहिए। वार्ड की समस्या का निस्तारण पार्षद के स्तर पर ही हो जाना चाहिए। अगर वार्ड की समस्या भी जनसुनवाई केंद्र तक आएगी तो फिर पार्षद के काम का भी आकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर समस्या की श्रेणी बनेगी तो समस्याओं का जल्द समाधान हो सकेगा।

सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को आमेर महल पहुंचकर पीएम मोदी के दौरे को लेकर व्यवस्थाएं देखी।
मैं जो कुछ हूं, सांगानेर के कार्यकर्ताओं की बदौलत हूं
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- सांगानेर के कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत और लगन से इस विधानसभा को मजबूती प्रदान की है। मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को पलक पावड़े बिछाकर राजस्थान में ऐतिहासिक जीत दिलाई। मैं आज जो कुछ भी हूं, सांगानेर के कार्यकर्ताओं की बदौलत हूं। मैं ऐसे सभी कार्यकर्ताओं के चरणों में नमन करता हूं।
सीएम ने कहा कि सांगानेर में खुला यह जनसुनवाई केंद्र सांगानेर सहित प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का भी है, क्योंकि मेरे साथ सांगानेर के एक-एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वो अपना ही नहीं, पूरे राजस्थान की 200 विधानसभा के कार्यकर्ताओं का भी ध्यान रखें।
पीएम मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति के दौरे की व्यवस्थाएं देखी
सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। सीएम ने एयरपोर्ट से लेकर चारदीवारी तक के रूट पर व्यवस्थाओं को देखा। सीएम भजनलाल जंतर-मंतर से लेकर आमेर महल भी गए और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दरअसल, पीएम नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी को जयपुर पहुंचेंगे। यहां वे पर्यटन स्थलों पर जाएंगे। इस दौरान सांगानेरी गेट से लेकर जंतर-मंतर तक उनका रोड शो भी हो सकता है। तैयारियों का जायजा लेने निकले सीएम के काफिले में एक एम्बुलेंस फंस गई। सीएम के निर्देश पर काफिले को साइड में लेकर एम्बुलेंस को आगे निकाला गया।
Add Comment