BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

542 सीटों की काउंटिंग:NDA 298, लेकिन भाजपा बहुमत से 30 सीटें पीछे; यूपी में सपा और भाजपा कार्यकर्ता भिड़े

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


LIVE 542 सीटों की काउंटिंग:NDA 298, लेकिन भाजपा बहुमत से 30 सीटें पीछे; यूपी में सपा और भाजपा कार्यकर्ता भिड़े

नई दिल्ली

लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर काउंटिंग जारी है। रुझानों में भाजपा बहुमत से दूर है। उसे 60 से ज्यादा सीटों का नुकसान दिख रहा है। 2019 में पार्टी को 303 सीटें मिली थीं। हालांकि, NDA की सरकार बनती दिख रही है। रुझानों में NDA को 298 और I.N.D.I.A. को 225 सीटों पर आगे है। रुझानों में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में NDA को नुकसान दिख रहा है। लखनऊ के रामबाई इलाके के काउंटिंग सेंटर पर भाजपा और सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार, दोपहर एक बजे तक भाजपा को 242, कांग्रेस को 94, सपा को 36, टीएमसी को 31, डीएमके को 21, टीडीपी को 16, जेडीयू को 15, शिवसेना यूटीबी को 9, एनसीपी शरद पवार को 7, राजद को 4 और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को 5, शिवसेना शिंदे को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं।

काउंटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई। पहले पोस्टल बैलट और उसके बाद EVM के नतीजे आ रहे हैं। अगले 2 से 3 घंटे में नई सरकार की तस्वीर साफ हो सकती है।

चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था। कुल 7 फेज में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग हुई। 1952 के बाद 44 दिन का यह चुनाव सबसे लंबा रहा। 1952 में यह 4 महीने चला था। इन 2 मौकों के अलावा चुनाव की प्रोसेस अमूमन 30 से 40 दिन में पूरी हो जाती थी।

राज्यों के रुझान…

राज्यसीटेंभाजपा+कांग्रेस+अन्य
उत्तर प्रदेश8037421
महाराष्ट्र4819281
आंध्र प्रदेश252104 (YSRCP)
तेलंगाना17881 (AIMIM)
पश्चिम बंगाल4210131 (TMC)
बिहार403460
तमिलनाडु391371
मध्यप्रदेश292900
कर्नाटक2818100
गुजरात2624 + 1 जीत10
राजस्थान2514110
ओडिशा211911 (BJD)
केरल202171 (CPI-M)
असम14932
झारखंड141040
पंजाब13192 + 1 (SAD)
छत्तीसगढ़111010
हरियाणा10550
दिल्ली7700
जम्मू कश्मीर522 (NC)1
उत्तराखंड5500
हिमाचल प्रदेश4400
मेघालय2011
अरुणाचल प्रदेश2200
त्रिपुरा2200
गोवा2110
मणिपुर2020
लक्षद्वीप1010
पुडुचेरी1010
सिक्किम1001
मिजोरम1100
नगालैंड1010
अंडमान निकोबार1100
चंडीगढ़1010
दादर नगर हवेली- दमन दीव2101
लद्दाख1001
कुल सीटें-543

नोट- बढ़त/जीत का डेटा चुनाव आयोग के अनुसार है…

लाइव अपडेट्स

4 मिनट पहले

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न

7 मिनट पहले

ममता बनर्जी के आवास पर बैठक

पश्चिम बंगाल में टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। टीएमसी 31 सीटों पर आगे चल रही है। यहां बीजेपी 10 सीटों पर बढ़त बनाए है।

इस बीच, कोलकाता में कालीघाट स्थित सीएम ममता बनर्जी के आवास पर बड़ी बैठक चल रही है। इस बैठक में अभिषेक बनर्जी से ममता आगे की रणनीति पर बातचीत कर रही हैं।

11 मिनट पहले

जयराम रमेश ने कहा- समय आ गया है, झोला लेकर हिमालय की ओर चल पड़िए

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुरादाबाद में 3 दिसंबर 2016 को निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ज्यादा से ज्यादा ये मेरा क्या कर लेंगे भाई? नहीं नहीं, बताइए, क्या कर लेंगे? अरे हम तो फकीर आदमी हैं, झोला उठाकर चल पड़ेंगे जी।’ याद है आपको अपना यह बयान निवर्तमान प्रधानमंत्री जी? समय आ गया है। झोला लेकर हिमालय की ओर चल पड़िए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!