हॉबी क्लासेस का उपमुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार जी बेरवा ने किया विमोचन
जयपुर : दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विराट द्वारा एवं पक्की भायली द्वारा द्वारा आयोजित क्लासेस के पोस्टर का आज सुबह सी प्रेम कुमार जी बेरवा उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ने अपने निवास पर पोस्टर का विमोचन किया मुख्य आयोजक एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विराट के फाउंडर अध्यक्ष बसंत जैन बैराठी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने ऐसे सामाजिक शिक्षाप्रद कार्य करने के लिए आयोजको को शुभकामनाएं एवं बधाई दी साथ ही निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरणा दी इस अवसर पर लीनेस क्लब की अध्यक्ष व जैन सोशल ग्रुप विराट की सचिव स्वग्रही ग्राही माबो कार्यक्रम संयोजक रेखा कुमावत , अनीता तिवारी उपस्थित थी यह कार्यक्रम इंडो किड्स स्कूल कमला नेहरू नगर में 21 मई से 17जून तक के लिए लगाया जाएगा l पक्की भायली की सोनू अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में मेहंदी नृत्य, संगीत ,पेपर आर्ट, ब्यूटीशियन की क्लासेस लगाई जाएंगे l स्टूडेंट को पूर्ण सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी l रेखा कुमावत ने बताया कि प्रियंका जैन द्वारा मेहंदी ,प्रतिमा तोमर द्वारा पेपर आर्ट, DA द्वारा नृत्य , निशा कुमारी द्वारा पेंटिंग , अनीता तिवारी द्वारा ब्यूटीशियन के सारे कोर्स प्रैक्टिकल के साथ सिखाया जाएगा l इसे प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार भी कर सकती है l स्वग्रही माओ ने बताया कि समापन पर बेस्ट कर्तियो को सम्मान भी किया जायेगा
Add Comment